कम्प्यूटर शब्द का उदभव कम्प्यूट शब्द से हुआ हैं जिसका अर्थ हैं गणना करना अर्थात Computer एक ऐसी Electronic Data Processing Machine है। जो हमारे द्वारा दिऐ गये किसी भी डा़टा पर केलकुलेशन कर सकता है। कम्प्यूटर द्वारा हम छोटे से छोटा तथा बड़े से बड़ा काम करने में सक्षम है। जैसे - आकंड़े दर्शाना टेक्स्ट लिखना , फोटो बनाना , मौसम की जानकारी प्राप्त करना आदि ।
कम्प्यूटर input को अपनी मेैमोरी में Store करता हैं जो Control Unit के नियंत्रण में Arithmetic Logical Unit की सहायता से Process करने के बाद Program द्वारा दिऐ गये command के अनुसार Output देता है।
![]() |
कंप्यूटर का परिचय |
0 Comments