KVS Dec 2018 Paper
1. MARC टैग 250 हैं?
-
A) प्रकाशन, वितरण तिथि आदि
B) संस्करण क्षेत्र
C) श्रृंखला सहायता प्राप्त प्रविधि (शीर्षक)
D) निजी नाम विषयक शीर्ष
... Answer is B)
2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पुस्तकालय रखरखाव परिचालन नहीं है?
-
A) अधिग्रहण प्रणाली
B) श्रृंखला नियंत्रण
C) कैटालॉग बनाना
D) पुस्तक प्रदर्शनी
... Answer is D)
3. AGRIS........ के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रणाली हैं।
-
A) कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी
B) वास्तुशास्त्र
C) अभियांत्रिकी
D) सामाजिक विज्ञान
... Answer is A)
4. एक द्विआधारी अंक सामान्यतः........के रूप में दर्शाया जाता हैं।
-
A) 1 और 2
B) 0 और 2
C) 0 और 1
D) इनमें से कोई नहीं
... Answer is C)
5. कार्डेक्स..........का दृश्य अभिलेख में अनुरक्षित करने हेतु होता हैं।
-
A) पुस्तकें
B) थीसिस
C) पीरियोडिकल्स
D) पांडुलिपि
... Answer is C)
6. हाइपरटेक्स्ट शब्द........द्वारा दिया गया।
-
A) नालीमोव
B) ब्रेडफोर्ड
C) टेड नेल्सन
D) बीजमैन
... Answer is C)
7. एक निश्चित समयावधि में एक संस्था के आंकलित राजस्व और व्यय का वित्तीय विवरण........कहलाता है।
-
A) वित्त
B) व्यय
C) बजट
D) आय
... Answer is C)
8. ICLIC की स्थापना वर्ष..........में हुआ।
-
A) 1952
B) 1955
C) 1954
D) 1956
... Answer is B)
9. सार्वभौमिक ग्रंथपरक नियंत्रण.........एक कार्यक्रम था।
-
A) UNESCO
B) FID
C) OCLC
D) IFLA
... Answer is D)
10. लक्ष्यो के प्रबंधन की संकल्पना ........ द्वारा प्रतिपादित की गई।
-
A) मास्लो
B) पीटर ड्रकर
C) हर्जबर्ग
D) हेनरी फेयोल
... Answer is B)
11. निम्नलिखित में से कौन-सा मेटा सर्च इंजन है।
-
A) डाॅगपाइल
B) इंटरनेट एक्सप्लोरर
C) गूगल क्रोम
D) याहू
... Answer is A)
12. INSPEC डाटाबेस..........को आवरित करता है।
-
A) भौतिकी और अभियांत्रिकी
B) कृषि
C) रासायन विज्ञान
D) षिक्षा
... Answer is A)
13. एसोसिएशन ऑफ स्पेशल लाइबेरिज एंड इन्फाॅर्मेषन ब्यूरो (ASLIB) .......... का विशेष पुस्तकालय . है।
-
A) यू एस. ए
B) यु. के.
C) भारत
D) फ्रंास
... Answer is B)
14. वह सेवा जो आधारभूत रुचि के उनके क्षेत्र के वर्तमान साहित्य से प्रयोक्ता को सूचित और अद्यतन रखती हैं।
-
A) सारांश सेवा
B) समसामयिक जागरुकता सेवा
C) सूचकांकन सेवा
D) अनुवाद सेवा
... Answer is B)
15. निम्नलिखित में से कौन-सी विश्व की सर्वाधिक पुरानी और बड़ी एसोसिएशन हैं?
-
A) इंडियन लाइबेरी एसोसिएशन
B) एसोसिएशन ऑफ स्पेशल लाइबेरिज एंड इन्फोमेशन ब्यूरो
C) इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाइबेरी एसोसिऐशन्स एंड इंस्टीट्यूशन्स
D) अमेरिकन लाइबेरी एसोसिएशन
... Answer is D)
16. निम्नलिखित में से कौन-सी एक इनपुट डिवाइस नहीं है?
-
A) कीबोर्ड
B) प्रिंटर
C) माउस
D) टच स्क्रीन
... Answer is B)
17. संदर्भ सेवा "एक निजी तरीके से एक पाठक और उसके दस्तावेज के बीच सही सामग्री स्थापित, करने की प्रक्रिया है" यह..............द्वारा कहा गया।
-
A) वीअर
B) एच. पी. लुन
C) एस. आर. रंगनाथन
D) डेनिस ग्रोगन
... Answer is C)
18. पुस्तकालय प्रदर्शनी........का एक रूप मानी जाती है?
-
A) फ्रेशमन की शुरुआत
B) विस्तारण सेवा
C) तकनीकी सेवा
D) समसामयिकी जागरूकता सेवा
... Answer is B)
19. एक सुपरिभाषित कार्य विवरण के साथ स्थितियों में सही बैठाने के लिए एक संगठन में लोगों को कार्य में लगाना........कहलाता है।
-
A) भर्ती
B) कोचिंग
C) नौकरी से निकालना
D) शामिल करना
... Answer is A)
20. कर्नाटक जन पुस्तकालय अधिनियम को वर्ष......में पारित किया गया।
-
A) 1965
B) 1967
C) 1970
D) 1960
... Answer is A)
21. संक्षेपाक्षर ‘POSDCORB‘ में अक्षर ‘P‘ .......हेतु आता है।
-
A) प्रोजेक्ट
B) प्रोग्राम
C) प्लानिंग
D) पोजीशन
... Answer is C)
22. यदि एक पुस्तकालय बजट इसकी परवाह नहीं करता कि पूर्व में क्या हुआ पर वर्तमान गतिविधियों पर जोर देता हैं।
-
A) PPBS
B) शून्य आधारित बजट
C) निष्पादन बजट
D) सूत्र बजट
... Answer is B)
23. कौन-से ISBN से भाग नहीं हैं?
-
A) समूह पहचानकर्ता
B) जांच अंक
C) लिंक अंक
D) प्रकाशन उपसर्ग
... Answer is C)
24. निम्नलिखित में से कौन-से पुस्तक चयन उपकरण हैं?
-
A) प्रकाश्क कैटालॉग
B) पुस्तक विक्रेता सूची
C) राष्ट्रीय ग्रंथपरक
D) उक्त में से सभी
... Answer is D)
25. डाइकोटॉमी से संदर्भित हैं?
-
A) पांच में विभाजन
B) चार में विभाजन
C) छ में विभाजन
D) दो में विभाजन
... Answer is D)
26. प्रतिक्रिया प्रणाली किस सेवा का भाग हैं?
-
A) CASE
B) SDI
C) प्रतिलिपिकरण सेवाएं
D) अनुवाद सेवाएं
... Answer is B)
27. अमेरिकन लाइबेरी एसोसिएशन की स्थापना ................में हुई।
-
A) 1877
B) 1878
C) 1876
D) 1800
... Answer is C)
28. प्रकाशन की सार्वभौमिक उपयुक्तता..........का एक कार्यक्रम है।
-
A) IFLA
B) UNESCO
C) FID
D) लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस
... Answer is A)
29. इंटरनेट पर फाइलों को स्थानांतरिक करने में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रोटोकॉल प्रयुक्त होती है।
-
A) POP
B) FTP
C) SMTP
D) TCP/IP
... Answer is B)
30. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना का द्वितीय स्त्रोत नहीं हैं?
B) पाठ्यपुस्तक
C) पेटेंट
D) सूचकांकी सेवएं
... Answer is C)
31. OPAC का अर्थ हैं
-
A) ऑनलाइन प्राइवेट एक्सेस कैटालॉग
B) ऑनलाइन पीरियोडिकल्स् एक्सेस कैटालॉग
C) ऑनलाइन पब्लिक एक्सेस कैटालॉग
D) ऑनलाइन पब्लिक एक्सेस क्लासिफिकेशन
... Answer is C)
32. ISSN......... का बना होता हैं।
-
A) 10 अंक
B) 7 अंक
C) 8 अंक
D) 13 अंक
... Answer is C)
33. कैटालॉग कार्ड..........पर मानकतीकृत किया गया है।
-
A) 7.5 X 12.5 से.मी.
B) 8.5 X 12.5 से.मी.
C) 6.5 X 11.5 से.मी.
D) 6.5 X 12.5 से.मी.
... Answer is A)
34. संदेश प्राप्त करने वाला व्यक्ति है
-
A) प्राप्तकर्ता
B) प्रतिक्रिया
C) कूटबद्ध करना
D) संदेश
... Answer is A)
35. संप्रेषण का गणितीय सिद्धांत........द्वारा विकसित किया गया।
-
A) शेनॉन और वीवर
B) लैसवेल
C) एलन केंट
D) खेट्टरमोर
... Answer is A)
36. मौखिक संप्रेषण.........भी कहलाता है।
-
A) औपचारिक संप्रेषण
B) मौखिक संप्रेषण
C) गैर-मौखिक संप्रेषण
D) अनौपचारिक संप्रेषण
... Answer is B)
37. फेसबुक एक.......है।
-
A) सोशल नेटवर्किग सेवा
B) वेब ब्राउजर
C) सर्च इंजन इंजन
D) डाटाबेस
... Answer is A)
38. ई-पुस्तकों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है।
-
A) पुस्तक का मुद्रित संस्करण
B) पुस्तक का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण जो ग्राहक को डिजीटल प्रारूप में दिया जाता हैं।
C) काई पुस्तक जो केवल पुस्तकालय में उपलब्ध हो
D) कहीं भी उपलब्ध पुस्तक
... Answer is B)
39. लिब्सिस सॉफ्टवेयर.........द्वारा विकसित किया गया।
-
A) INFLIBNET
B) डाटा प्रो कंसल्टेंसी
C) लिन्सिस कॉर्पोरेश्न
D) यू एंड आई सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड
... Answer is C)
40. इंटरनेट एक्सप्लोरर.........है।
-
A) सर्च इंजन
B) वेब ब्राउजर
C) सोशल नेटवर्किंग साइट
D) डाटाबेस
... Answer is B)
41. एम. लिब. सइंस का आरंभ करने वाला देश का प्रथम विश्वविद्यालय है।
-
A) यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास
B) यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
C) एस. एन. डी. टी. वुमेन युनिवर्सिटी, बॉम्बे
D) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
... Answer is B)
42. राजा राम मोहन राय पुस्तकालय फाउंडेशन...... द्वारा स्थापित किया गया।
-
A) वित्त मंत्रालय
B) रक्षा मंत्रालय
C) संस्कृति मंत्रालय
D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
... Answer is C)
43. शास्त्रीय विद्यालय का पिता किसे कहा जाता हैं?
-
A) चेस्टर बर्नार्ड
B) उर्विक
C) मैक्स वेबर
D) हेनरी फेयॉल
... Answer is D)
44. पुस्तकालय विज्ञान का कौन-सा नियम पुस्तकालय के कार्य घंटों पर जोर देते हैं ?
-
A) प्रथम नियम
B) दूसरा नियम
C) तीसरा नियम
D) चैथा नियम
... Answer is A)
45. डगलस मैकग्रेगर को .............. के लिए जाना जाता हैं।
-
A) द्विकारक सिद्धात
B) नेतृत्व सिद्धांत
C) प्रबंधन ग्रिड
D) सिद्धात X और सिद्धांत Y
... Answer is D)
46. पॉल ओटलेट और हेनरी ला फोन्टेन..........की स्थापना में उपकरणीय थे।
-
A) FID
B) IFLA
C) UBC
D) UAP
... Answer is A)
47. नए अनुसंधान, तकनीक और उपकरणों का विवरण देनेवाले मुल वैज्ञानिक दस्तावेज.............कहलाता है।
-
A) द्वितीयक स्त्रोत
B) तृतयिक स्त्रोत
C) प्राथमिक स्त्रोत
D) उपर्युक्त में से कोई नही
... Answer is C)
48. एक प्रकाशन जो वार्षिक रूप से कथनात्मक व डायरेक्ट्री के रूप में अद्यतन सूचना के उद्देष्य से जारी किया जाता है ................कहलाता है।
-
A) शब्दकोश
B) ईयर बुक
C) एसाइक्लोपीडिया
D) हैंडबुक
... Answer is B)
49- भारत में नैशनल यूनियन कैटालॉग आॅफ साईटिफिक सीरियल्स है।
-
A) दष्टांत डाटाबेस
B) साख्यिकीय सारांश
C) यूनियन केटालॉग
D) ट्रेंड रिपोर्ट
... Answer is A)
50. देवे दश्मलव वर्गीकरण पहली बार .................. में प्रकाषित किया गया।
-
A) 1876
B) 1877
C) 1976
D) 1872
... Answer is A)
51. संदर्भ सेवा........... है।
-
A) प्रयोक्ता से सीधे सूचना के स्त्रोत तक
B) सही पुस्तक चुनने में पाठक की सहायता
C) सारांश सेवा का अन्य नाम
D) सूचकांकन सेवा का अन्य नाम
... Answer is B)
52. लेक्सीकॉन...........से संदर्भित हैं।
-
A) ग्रंथपरकता
B) शब्दकोश
C) एन्साइक्लोपीडिया
D) ईयर बुक
... Answer is B)
53. इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज हैं ............. ।
-
A) इलेक्ट्रॉनिक रूप में भंडारित दस्तावेजों का संकलन
B) इसमें केवल पाठ्य, चित्र, चलचित्र पदार्थ आते हैं
C) केवल इलेक्ट्रॉनिक रूप से उपलब्ध विज्ञान और तकनीक सूचना
D) दस्तावेजों का संकलन
... Answer is A)
54. सूचना की आवश्यकता कब है, इसे पहचानने की योग्यता व आवश्यक सूचना का पता लगाने, मूल्यांकन करने और प्रभावी रूप से प्रयेग करने की योग्यता ...................कहलाती हैं।
-
A) कंप्यूटर साक्षरता
B) मीडिया साक्षरता
C) डिजीटल साक्षरता
D) सूचना साक्षरता
... Answer is D)
55. आंकडा प्रसंस्करण के लिए एक कंप्यूटर प्रणाली पर प्रयुक्त निर्देशों का एक समुच्चय या कार्यक्रम.. ............... कहलाता है।
-
A) हार्डवेयर
B) सॉफ्टवेयर
C) कंप्यूटर
D) मोडम
... Answer is B)
56. सूचना एक..............हैं।
-
A) समाचार, ज्ञान तथा तथ्यों का संप्रेषण
B) कच्चे आकडे
C) असंगठित ओकड़े
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
... Answer is D)
57. कंप्यूटर की कौन-सी पीढ़ी ट्रांजिस्टरों का प्रयोग करती है।
-
A) प्रथम पीढ़ी कंप्यूटर
B) द्वितीय पीढ़ी कंप्यूटर
C) तृतीय पीढ़ी कंप्यूटर
D) चतुर्थ पीढ़ी कंप्यूटर
... Answer is B)
58. INFLIBNET कार्यक्रम...........द्वारा शुरू किया गया।
-
A) UGC
B) CSIR
C) UNESCO
D) IFLA
... Answer is A)
59. आदेश की एकता का अर्थ हैं
-
A) एकता में शक्ति
B) विशेषज्ञता
C) अधीनस्थों को केवल एक ही वरिष्ठ से आदेश लेना चाहिए
D) किसी एक मात्र व्यक्ति से आदेश
... Answer is C)
60. मेमोरी इकाई का कार्य हैं
-
A) निर्देशों को एक तार्किक क्रम में समझना और कार्यान्वित करना
B) गणितीय और तार्किक कार्य करना
C) आंकड़े प्राप्त करना
D) आंकड़े, निर्देश, प्रसंस्कृत परिणामों को रखना
... Answer is D)
61. कोलोन वर्गीकरण............द्वारा विकसित पुस्तकालय वर्गीकरण की एक प्रणाली है।
-
A) एस. आर. रंगनाथन
B) मेल्विल देवे
C) सी. ए. कटर
D) एच. ई. ब्लिस
... Answer is A)
62. मद्रास (तमिलनाडू) का जन पुस्तकालय अधिनियम वर्ष...........में अधिनियमित हुआ।
-
A) 1947
B) 1948
C) 1958
D) 1950
... Answer is B)
63. लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस.........का राष्ट्रीय पुस्तकालय है।
-
A) जर्मनी
B) भारत
C) जापान
D) यू एस.ए.
... Answer is D)
64. रक्षा अध्ययन से संबंधित सूचना............द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं।
-
A) INSDOC
B) DESIDOC
C) NASSDOC
D) NML
... Answer is B)
65. विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के पुस्तकालय.........बनाते हैं।
-
A) शैक्षिक पुस्तकालय
B) जन पुस्तकालय
C) विशेष पुस्तकालय
D) अनुसंधान पुस्तकालय
... Answer is A)
66. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) द्वारा बनाया गया हैं?
-
A) NISCAIR
B) DESIDOC
C) NASSDOC
D) INCTIOC
... Answer is A)
67. एक सविधा जिसके माध्यम से संदेश विद्युतीय रूप से कप्यूटर नेटवर्क द्वारा भेजे जाते हैं।
-
A) TCP/IP
B) ई-मेल
C) IP
D) FTP
... Answer is B)
68. क्षतिग्रस्त पुस्तकें जिनकी मरम्मत नहीं की जा सकती उन्हें पुस्तकालय से निकाल लिया जाता है, यह..........कहलाता है।
-
A) शेल्विंग
B) वीडिंग
C) सक्युलेटिंग
D) एक्वीजिशन
... Answer is B)
69. इंटरनेट पर क्लाइंट-सर्वर आधार पर हाइपरटेक्स्ट और मल्टीमीडिया सूचना प्रणाली को..........कहते है।
-
A) वल्र्ड वाइड वेब
B) सर्च इंजन
C) वेब ब्राउजर
D) रिमोट लॉग इन
... Answer is A)
70. OCLC की स्थापना वर्ष.........में हुई।
-
A) 1967
B) 1978
C) 1966
D) 1960
... Answer is A)
71. शब्द इंफार्मेशन..........से आता है।
-
A) लैटिन शब्द
B) ग्रीक शब्द
C) फ्रांसीसी शब्द
D) रूसी शब्द
... Answer is A)
72. भाषाई बाधा को.........द्वारा पार किया जा सकता हैं।
-
A) अनुवाद सेवा
B) विदेशी विनिमय
C) शब्दकोष
D) संदर्भ
... Answer is A)
73. निम्नलिखित में से कौन-सा संप्रेषण प्रणाली के साथ संबंधित नहीं हैं?
-
A) प्रेषक
B) प्राप्तकर्ता
C) चैनल
D) उत्क्रम माप
... Answer is D)
74. निम्नलिखित में से कौन-सा पुस्तकालय अनुरक्षण प्रभाग का कार्य नहीं हैं?
-
A) अलमारिये में दस्तावेजों की व्यवस्था और पुस्तकालय के भंडारगृह का संगठन
B) पुस्तकालय सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना
C) संकलन की साफ-सफाई
D) गाइडों को तैयार और अनुरक्षित करना
... Answer is B)
75. निम्नलिखित में से किसे संप्रेषण के औपचारिक चैनल माना जा सकता हैं?
-
A) पुस्तके, पीरियोडिकल्स, सम्मेलन
B) अनुसंधान रिपोर्ट, पत्राचार, पुस्तके
C) लघु संप्रेषण, जर्नल्स, ई-मेल, शोध प्रबंध
D) संभाषण, इलेक्ट्रॉनिक जर्नल्स, अनुसंधान रिपोर्ट
... Answer is A)
76. बरोडा राज्य में सार्वजनिक पुस्तकालय आंदोलन से जुड़ा व्यक्ति हैं
-
A) बालाजी बाजी राव
B) शंभाजी राव
C) महाराजा सयाजी राव गायकवाड
D) शिवाजी
... Answer is C)
77. पुस्तकों की सुपुर्दनी अधिनयम भारत में वर्ष..........में पारित किया गया।
-
A) 1955
B) 1954
C) 1956
D) 1957
... Answer is B)
78. ‘‘न्यूनतम कीमत पर अधिकतम संख्या के लिए सर्वोत्तम पठन‘ किसने कहा?
-
A) मेल्विल देवे
B) सि. ए. कटर
C) मास्लो
D) रंगनाथन
... Answer is A)
79. ‘इंडियन बुक्स इन प्रिंट‘ एक........है।
-
A) राष्ट्रीय ग्रंथपरक
B) व्यापार ग्रंथपरक
C) विषय ग्रंथपरक
D) अंतर्राष्ट्रीय ग्रंथपरक
... Answer is B)
80. आंकडें के फैलाव या वितरण का दृश्य प्रस्तुतीकरण...................कहलाता है।
-
A) चेक शीट्स
B) छितराव आरेख
C) आयत चित्र
D) नियंत्रण चार्ट
... Answer is C)
81. एक शब्दकोश कैटालॉग के लिए नियम 1876 में .................. द्वारा प्रकाशित की गई।
-
A) एस. आर. रंगनाथन
B) OCLC
C) सी. ए. कटर
D) ALA
... Answer is C)
82. अलमारी सूची........के उद्देश्य से प्रयोग की जाती है।
-
A) बंधन
B) वर्गीकरण
C) छंटाई
D) भंडार सत्यापन
... Answer is D)
83. ब्राउने चार्जिग विधि किसने शुरू की?
-
A) राल्फ आर. शों
B) बाउसफील्ड
C) नीना ब्राउने
D) रंगनाथन
... Answer is C)
84. INDEST एक
-
A) पुस्तकालय संकाय
B) पुस्तकालय वर्गीकरण
C) पुस्तकालय कैटालोंग
D) सूचकांकन सेवा
... Answer is A)
85. विषय कैटालाग एक
-
A) विषय प्रविष्टियो का केटालॉग
B) लेखक प्रविष्टियों का कैटालोग
C) प्रकाशन प्रविष्टियों का कैटालॉग
D) शीर्षक प्रविष्टियों का कैटालॉग
... Answer is A)
86. नेमेनिक्स का अर्थ है
-
A) याद करना
B) पृथक
C) निरर्थकता
D) विशेष
... Answer is A)
87. इंटरनेट क्या हैं?
-
A) लोकल एरिया नेटवर्क
B) मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क
C) एक भौतिक परत उपकरण
D) विश्व भर में फैला नेटवर्को का नेटवर्क
... Answer is D)
88. UDC में अंकन प्रणाली हैं।
-
A) रैखिक अंकन
B) मिश्रित अंकन
C) षुद्ध अंकन
D) सूचकांकन सेवा का अन्य नाम
... Answer is B)
89. एक फायरवाल
-
A) असुरक्षित स्त्रोतों से पहुंच के अनुरोध को अस्वीकत करता है।
B) किसी भी स्त्रोत से पहुंच के अनुरोध को स्वीकत करता है।
C) स्विचिंग प्रणाली
D) सूचना हेतु मानक इंटरनेट
... Answer is A)
90. सूचना खोज के संदर्भ में ‘AND‘, ‘OR‘ और ‘NOT‘ है।
-
A) उत्पादक
B) योगात्मक
C) तार्किक अंतर
D) खोज में परिचालक
... Answer is D)
91. भारतीय पुस्तकालय एसोसिएशन की स्थापना वर्ष..............में हुई।
-
A) 1934
B) 1933
C) 1932
D) 1935
... Answer is B)
92. RRRLF का मुख्य लक्ष्य हैं
-
A) देश में शैक्षिक पुस्तकालय सेवाओं को बढ़ाना और सहयोग देना
B) देश में जन पुस्तकालय सेवाओं को बढ़ाना और सहयोग देना
C) देश में विशेष पुस्तकालय सेवाओं को बढाना और सहयोग देना
D) देश में पुस्तकालय एसोसिएशनों को बढ़ाना और सहयोग देना
... Answer is B)
93. LAN का अर्थ है
-
A) लोकल एरिया नेटवर्क
B) लोकल लाइब्रेरी नेटवर्क
C) लार्ज एरिया नेटवर्क
D) लाइब्रेरी एसोसिएशन नेटवर्क
... Answer is A)
94. दिल्ली विश्वविद्यालय से भारत में पुस्तकालय विज्ञान में पीएच. डी. प्राप्तकरने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?
-
A) एस. आर. रंगनाथन
B) बी. एस. केशवन
C) डी. बी. कृष्णराव
D) जी. भट्टाचार्य
... Answer is C)
95. IATLIS....... का एक एसोसिएशन हैं।
-
A) विशिष्ट लाइब्रेरियन
B) जन पुस्तकालयों के लाइब्रेरियन
C) शिक्षण प्रशिक्षण केंद्रों के लाइब्रेरियन
D) भारत में पुस्तकालय विज्ञान के शिक्षक
... Answer is D)
96. निम्नलिखित में से कौन-से सर्च इंजन हैं?
-
A) गूगल
B) याहू
C) अल्टाविस्टा
D) उपर्युक्त सभी
... Answer is D)
97. बर्न कन्वेंशन (1886)......... से संबंधित हैं।
-
A) अनुवाद
B) CopyRight
C) मानक
D) पेटेंट
... Answer is B)
98. पुस्तकालय बनाना ............. और लाइब्रेरियन के बीच सहयोग का परिणाम है।
-
A) वित्त अधिकारी
B) वास्तुशास्त्री
C) पंजीयक
D) प्रधनाचार्य
... Answer is B)
99. पुस्तकालय स्वचालन के लिए आधारभूत आवश्यकताएं निम्नलिखित में से कौन-सी हैं?
-
A) कंप्यूटर हार्डवेयर
B) पुस्तकालय सॉफ्टवेयर
C) वित्त
D) उपर्युक्त सभी
... Answer is D)
100. कॉल संख्या सामान्यतः...........की बनी होती हैं।
-
A) कक्षा संख्या, पुस्तक संख्या और संकलन संख्या
B) कक्षा संख्या
C) पुस्तक संख्या
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
... Answer is A)
6 Comments
Thank you ji
ReplyDeleteWelcome
Delete👌👌
ReplyDeleteEnglish medium ke liye kuch dijiye.
ReplyDeleteEnglish Medium ke liye Quiz jaldi uplabdh karwai jayegi
Deletehttps://librarysciencewithrakeshmeena.blogspot.com/2021/07/library-related-commissions-and.html
Delete