News Library

साथियों राजस्थान पुस्तकालय सेवा परिषद का 2012 से चल रहा संघर्ष आज अपने मुकाम पर पहुंच गया है राज्य सरकार ने हमारी महत्वपूर्ण फाइल सेवा नियम संशोधन को पारित कर पुस्तकालय जगत को बहुत बड़ा तोहफा दिया है इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री जी का बहुत-बहुत आभार 

साथियों इस फाइल से पुस्तकालय का विकास पूर्ण रूप से रुका हुआ था इसके पारित होने से पुस्तकालय के नए आयाम स्थापित होंगे इसके परिणाम स्वरूप द्वितीय श्रेणी की सीधी भर्ती व पदोन्नति तथा प्रथम श्रेणी की पदोन्नति तथा नए पदों के सृजन का रास्ता साफ हो गया है इससे सभी स्तर के पदों पर नए साथियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे लगभग 600 पदों पर द्वितीय श्रेणी में नई वैकेंसी आएगी तथा लगभग 1000 पदों पर फिर वैकेंसी तृतीय श्रेणी की आएगी इससे नए साथियों को भी रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे साथ ही राजस्थान पुस्तकालय सेवा परिषद अगले मिशन के तौर पर नए पदों के सृजन हेतु अपना संघर्ष जारी रखेगा राजस्थान पुस्तकालय सेवा परिषद सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में द्वितीय श्रेणी तथा माध्यमिक विद्यालयों में तृतीय श्रेणी के पदों की अपनी मांग को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है       


Post a Comment

0 Comments