26 August 2021 Current Affairs Question | Current Affairs Question in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में  उपयोगी साबित होंगे -

Daily-Current-Affairs-Question
1. INDIA ने अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के मिशन को क्या नाम दिया ?
Ans. ऑपरेशन देवी शक्ति

2. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किस योजना का शुभारंभ किया ?
Ans. राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन

3. ऑस्ट्रेलियाई तैराकी टीम के मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. रोहन टेलर

4. मरियाप्पन क्वारंटीन में कौन भारत का ध्वजवाहक बने ?
Ans. टेक चंद

5. भारतीय अंडर 19 के किस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया ?
Ans. मयंक रावत

6. हैप्पी होम विद्यालय के 47 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नीति आयोग INDIAN GOVT. द्वारा स्वीकृत किस लैब की स्थापना की गई ?
Ans. अटल टिंकरिंग

7. कोलगेट-पामोलिव ने INDIA में अपनी तरह का कौनसा टूथपेस्ट लॉन्च किया है ?
Ans. प्रथम रिसाइक्लेबल

8. उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में कितने व्यक्तियों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिलेंगे ?
Ans. 20 लाख

9. मेरा वतन मेरा चमन मुशायरा किस शहर में आयोजित होगा ? 
Ans. दिल्ली

10. US ओपन क्वालीफाइंग में भारत के कितने टेनिस खिलाडी भाग लेंगे ?
Ans. 4


हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने ग्रुप मैं जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments