नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में उपयोगी साबित होंगे -
1. भारत में 29 अगस्त को कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. राष्ट्रीय खेल दिवस
2. महाराष्ट्र कांग्रेस के इतिहास में पहली बार कितने ट्रांसजेंडरों को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है ?
Ans. दो
3. सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स 16IFF 2021 में किसे 'बेस्ट सॉन्ग' का अवार्ड मिला ?
Ans. आई बो टू थी ओ मदर
4. किस राज्य की सरकार ने भारतीय कुश्ती को 2032 ओलंपिक तक गोद लिया ?
Ans. उत्तरप्रदेश
5. टोक्यो पैरालम्पिक में पदक पक्का करने पहली भारतीय जिन्होंने टेबल टेनिस खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया ?
Ans. भाविनाबेन पटेल
6. सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स 16IFF2021 में 'बेस्ट फीचर फिक्शन फिल्म' कौनसी है ?
Ans. द गलर्ल विथ द गोट
7. किस देश ने अफगानिस्तान में निकासी अभियान समाप्त किया ?
Ans. फ्रांस
8. प्रतिवर्ग मील में सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने में कौनसा शहर दुनिया में प्रथम स्थान पर पहुँच गया ?
Ans. दिल्ली
9. सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स - 16IFF 2021 में किसे 'बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म' का अवार्ड मिला ?
Ans. एक्से मेटर
10. नेशनल अवार्ड फोर मेन्यूफेक्चरर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किसको मिला ?
Ans. हिन्दुस्तान जिंक, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर की पायरो और हाइड्रो, दरीबा जिंक स्मेल्टर एवं पंतनगर मेटल प्लांट
0 Comments