30 August 2021 Current Affairs Question | Current Affairs Question in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में  उपयोगी साबित होंगे -

Daily-Current-Affairs-Question
1. भारत में 29 अगस्त को कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. राष्ट्रीय खेल दिवस

2. महाराष्ट्र कांग्रेस के इतिहास में पहली बार कितने ट्रांसजेंडरों को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है ?
Ans.  दो

3. सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स 16IFF 2021 में किसे 'बेस्ट सॉन्ग' का अवार्ड मिला ?
Ans. आई बो टू थी ओ मदर

4. किस राज्य की सरकार ने भारतीय कुश्ती को 2032 ओलंपिक तक गोद लिया ?
Ans. उत्तरप्रदेश

5. टोक्यो पैरालम्पिक में पदक पक्का करने पहली भारतीय जिन्होंने टेबल टेनिस खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया ?
Ans. भाविनाबेन पटेल

6. सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स 16IFF2021 में 'बेस्ट फीचर फिक्शन फिल्म' कौनसी है ?
Ans. द गलर्ल विथ द गोट

7. किस देश ने अफगानिस्तान में निकासी अभियान समाप्त किया ?
Ans. फ्रांस

8. प्रतिवर्ग मील में सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने में कौनसा शहर दुनिया में प्रथम स्थान पर पहुँच गया ?
Ans. दिल्ली

9. सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स - 16IFF 2021 में किसे 'बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म' का अवार्ड मिला ?
Ans. एक्से मेटर

10. नेशनल अवार्ड फोर मेन्यूफेक्चरर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किसको मिला ?
Ans.  हिन्दुस्तान जिंक, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर की पायरो और हाइड्रो, दरीबा जिंक स्मेल्टर एवं पंतनगर मेटल प्लांट


हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने ग्रुप मैं जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments