(1) खातोली
(2) नागौर
(3) उदयपुर
(4) पानीपत
2. किस सन् में अकबर ने मानसिंह को 7000 जात व 6000 सवार का मनसब प्रदान किया? (द्वितीय श्रेणी शिक्षक (संस्कृत) 2019)
(1) 1601
(2) 1603
(3) 1605
(4) 1599
3. अकबर ने सर्वोच्च मनसब (सात हजारी) किस राजपूत शासक को दिया था? (द्वितीय श्रेणी शिक्षक 2018)
(1) राजा भारमल
(2) मोटाराजा उदयसिंह
(3) राजा मानसिंह
(4) राजा भगवंत दास
4. अकबर के विरुद्ध चित्तौड़गढ आक्रमण (1567-68 ई.स.) के समय कौन से लोक देवता युद्ध करते हुए मारे गये? (द्वितीय श्रेणी शिक्षक 2018)
(1) वीर फत्ता जी
(2) वीर बिग्गा जी
(3) वीर मल्लीनाथ जी
(4) वीर कल्ला जी
5. प्रताप ने 1585 में अपनी नई राजधानी कहाँ स्थापित की? (द्वितीय श्रेणी शिक्षक (संस्कृत) 2019)
(1) गोगुन्दा
(2) दिबेर
(3) चित्तौड़
(4) चावण्ड
6. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की भील सेना का कमाण्डर था? (द्वितीय श्रेणी शिक्षक 2018)
(1) जीवाशाह
(2) तारा भील
(3) लुंणा चावण्ड्या
(4) राणा पूँजा
7. मेवाड़ के महाराणा राजसिंह के द्वारा किस राजकुमारी के साथ विवाह करने के कारण औरंगजेब उनसे नाराज था? (द्वितीय श्रेणी शिक्षक 2018)
(1) रूपमती
(2) चारुमती
(3) भानुमति
(4) गुणवती
8. अबुल फजल ने किस दुर्ग के बारे में लिखा कि श्यह इतनी ऊँचाई पर स्थित है कि नीचे से ऊपर की ओर देखने पर सिर से पगड़ी नीचे गिर जाती है।श् (द्वितीय श्रेणी शिक्षक 2018)
(1) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(2) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(3) मेहरानगढ़ दुर्ग
(4) रणथम्भौर दुर्ग
9. खानवा के युद्ध में महाराणा संग्राम सिंह की सेना में कौन शामिल नहीं था? (द्वितीय श्रेणी शिक्षक 2018)
(1) महमूद लोदी
(2) हसन खाँ मेवाती
(3) हाकिम खाँ सूर
(4) मालदेव राठौड़
10. 'रूठी रानी' के नाम से कौन प्रसिद्ध है? (द्वितीय श्रेणी शिक्षक 2018)
(1) उमादे
(2) रूपादे
(3) हंसा बाई
(4) जोधा बाई
11. खातौली का युद्ध लड़ा गया था? (II Gr. Tea. (Spl.) 2018)
(1) बाबर और महाराणा सांगा के बीच
(2) इब्राहीम लोदी और महाराणा सांगा के बीच
(3) महदूम लोदी और महाराणा सांगा के बीच
(4) बाबर और मेदिनी राय के बीच
12. हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था? (पशुधन सहायक 2019)
(1) 1566
(2) 1576
(3) 1574
(4) 1564
13. मेवाड़ की किस राजकुमारी को 1810 में अमीर खान पिण्डारी की सलाह पर जहर दे दिया गया? (पीटीआई परीक्षा 2018)
(1) प्रेमल देवी
(2) सलह कंवर
(3) कृष्णा कुमारी
(4) गुमान कंवर
14. 1303 में चित्तौड़ विजय के बाद अलाउद्दीन ने चित्तौड़ का नया नाम ................ रखा? (पीटीआई परीक्षा 2018)
(1) नसीराबाद
(2) मोमिनाबाद
(3) होशंगाबाद
(4) खिज्राबाद
15. कर्नल जेम्स टॉड ने निम्न में से किस युद्ध को 'मेवाड़ के इतिहास का मेरेथॉन' कहा है? (LDC Ex. 2018)
(1) हल्दीघाटी का युद्ध
(2) गोगुन्दा का युद्ध
(3) दिवेर का युद्ध
(4) कुम्भलगढ़ का युद्ध
0 Comments