library legislation (अधिनियम) One Liner Question

library legislation (अधिनियम) One Liner Question

  • उडीसा मे अधिनियम कब पारित हुआ - 2001
  • उत्तराखंड मे अधिनियम कब पारित हुआ - 2005
  • राजस्थान मे अधिनियम कब पारित हुआ - 2006
  • उत्तरप्रदेश मे अधिनियम कब पारित हुआ - 2006
  • पांडिचेरी मे अधिनियम कब पारित हुआ - 2007
  • बिहार मे अधिनियम कब पारित हुआ - 2008
  • छत्तीसगढ मेअधिनियम कब पारित हुआ - 2008
  • अरूणाचल प्रदेश मे अधिनियम कब पारित हुआ - 2009
  • भारत मे कितने राज्यो मे ग्रंथालय अधिनियम पारित हो चके है - 19
  • मद्रसा मे अधिनियम कब पारित हुआ - 1948
  • आंध्रप्रदेश मे अधिनियम कब पारित हुआ - 1960
  • कर्नाटक मे अधिनियम कब पारित हुआ - 1965
  • महाराष्ट्र मे अधिनियम कब पारित हुआ - 1967
  • पश्चिम बंगाल मे अधिनियम कब पारित हुआ - 1979
  • मणिपुर मे अधिनियम कब पारित हुआ - 1988
  • हरियाणा मे अधिनियम कब पारित हुआ - 1989
  • केरला मे अधिनियम कब पारित हुआ - 1989
  • गोवा मे अधिनियम कब पारित हुआ - 1993
  • आंध्रप्रदेश पुस्तकालय अध्निियम मे संशोधन कब किया गया - 1964, 1969, 1987, 1989
  • कौनसे पुस्तकालय अधिनियम मे पुस्तकालय नेटवर्क स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया था - कर्नाटक सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम 1965
  • महाराष्ट्र सरकार पुस्तकालय के प्रत्येक वर्ष पुस्तकालय कोष मे कितने रूपये का अनुदान करती है - 2500000 रूपये
  • कौनसा अधिनियम मद्रास अधिनियम की लगभग प्रतिकृति था - पश्चिम बंगाल सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम 1979
  • कौनसा अधिनियम पूरे राज्य मे पूर्णतया प्रभावित नही हो सका - हरियाणा सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम 1989
  • सर्वप्रथम पुस्तकालय अधिनियम कब व कहाॅ पारित हुआ - 2 नवंबर 1789 फ्रांस मे
  • सयुंक्त राज्य अमेरिका मे अधिनियम कब पारित हुआ था - 14 अगस्त 1850
  • गृह कर पर 10 पैसे प्रति रूपये की दर से - मद्रास अधिनियम
  • संपति कर 8 पैसे प्रति रूपये की दर से - आंध्रप्रदेश 
  • पाॅच पैसे पेट्रोल पर कहाॅ कर लगाया जाता है - गोवा मे
  • कोनेमेरा सार्वजनिक पुस्तकालय को तमिलनाडू के राज्य केन्द्र पुस्तकालयो का दर्जा कौन से अधिनियम के तहत मिला - मद्रास सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम 1948 के अन्तर्गत
  • सेंट्रल एक्ट गगअए 1867 को संशोधित कर यह प्रावधान किसा गया की मद्रास मे प्रत्येक प्रकाशक मुद्रित अपनी प्रत्येक पुस्तक की 5 प्रतियां राज्य सरकार को देगा जिसमे से 4 प्रतियां राज्य केन्द्रित पुस्तकालय मद्रास मे जमा की जायेगी यहां घोषणा कौन से अधिनियम मे हुई थी - मद्रास सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम 1948 के अंतर्गत
  • अधिनियम सं पहले ही केन्द्रीय पुस्तकालय 5 तालुका पुस्तकालय तथा 56 ग्रामीण पुस्तकालय विद्यनाम थे किस राज्य मे - गोवा सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम 1993

Post a Comment

0 Comments