वर्तमान समय में कंप्यूटर बहुत ही महत्वपूर्ण चीज बन गया है हर क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा है यहां तक की नौकरी से जुड़े इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी कंप्यूटर और इंटरनेट से जुडी जानकरी पूछी जाती है। यहां पर मैं कंप्यूटर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बताने वाला हूँ।
Q. 201 कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है
Ans. - सी. पी.यू.
Q. 202 इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है
Ans. - जे. एस. किल्बी ने
Q. 203 इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है?
Ans. - सिलिकॉन
Q. 204 चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
Ans. - आयरन ऑक्साइड
Q. 205 कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है
Ans. - बिट
Q. 206 स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है
Ans. - बाइट
Q. 207 एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
Ans. - GUI
Q. 208 वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं?
Ans. - गेटवे
Q. 209 कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं?
Ans. - नंबर्स
Q. 210 निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है?
Ans. - ROM
Q. 211 एक बाइट का कलेक्शन है
Ans. - आठ बिट्स
Q. 212 CD-ROM किसका उदाहरण है
Ans. - इनपुट डिवाइस का
Q. 213 कम्पाइलर है
Ans. - स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक
Q. 214 वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है?
Ans. - रैम
Q. 215 जावा उदाहरण है
Ans. - उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)
Q. 216 वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है
Ans. - सीपीयू
Q. 217 जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है
Ans. - प्रोसेसिंग
Q. 218 वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है
Ans. - बार कोड रीडर
Q. 219 एक कंप्यूटर प्रोग्राम
Ans. - अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।
Q. 220 वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं
Ans. - प्वाइंट-ऑफ-सेल
Q. 221 वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स
Ans. - कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।
Q. 222 कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं
Ans. - इनपुट की
Q. 223 वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं
Ans. - प्रणाली यूनिट
Q. 224 सॉफ्टवेयर का अर्थ है
Ans. - प्रोग्राम
Q. 225 दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है
Ans. - Ctrl+P
Q. 226 बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है
Ans. - आठ बिट्स के योग से
Q. 227 वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं
Ans. - आइकॉन्स
Q. 228 अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं
Ans. - सुपर कंप्यूटर्स
Q. 229 RAM का पूरा नाम है
Ans. - रैंडम एक्सेस मेमोरी
Q. 230 विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है
Ans. - ऑपरेटिंग सिस्टम
Q. 231 इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है
Ans. - मिनी कंप्यूटर
Q. 232 कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है
Ans. - ऑपरेटिंग सिस्टम
Q. 233 सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है
Ans. - सुपर कंप्यूटर
Q. 234 ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं
Ans. - वर्ल्ड वाइड वेब
Q. 235 वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
Ans. - डॉक्युमेंट्स
Q. 236 ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है
Ans. - वायरलेस
Q. 237 मेन्यू भाग होते हैं
Ans. - स्टेटस बार का
Q. 238 वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं
Ans. - ब्राउजर
Q. 239 एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं?
Ans. - इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है
Q. 240 GUI का पूर्ण रूप है
Ans. - ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
Q. 241 वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है?
Ans. - हाइपरलिंक
Q. 242 सीपीयू में होता है
Ans. - एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
Q. 243 कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी
Ans. - ऑपरेटिंग प्रणाली
Q. 244 रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ?
Ans. - ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
Q. 245 कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है
Ans. - प्रिंटर्स
Q. 246 पेज पर कितने मार्जिन होते हैं?
Ans. - चार
Q. 247 एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है?
Ans. - इम्बेडेड कंप्यूटर
Q. 248 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है
Ans. - नेटवर्क
Q. 249 डम्ब टर्मिनल क्या है?
Ans. - सेंट्रल कंप्यूटर
Q. 250 इंटरनेट का अर्थ है
Ans. - नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क
Q. 251 बैकअप क्या है?
Ans. - सिस्टम की इनफॉरमे
Q. 252 माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?
Ans. - चतुर्थ
Q. 253 की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है?
Ans. - 12
Q. 254 कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौ ड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं
Ans. - बार कोड
Q. 255 किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है?
Ans. - डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
Q. 256 इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?
Ans. - प्राइमरी
Q. 257 सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है?
Ans. - फ्लैश
Q. 258 डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?
Ans. - फार्मेटिंग
Q. 259 रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि
Ans. - डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
Q. 260 प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता है
Ans. - फर्मवेयर
Q. 261 भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है
Ans. - मशीनी भाषा
Q. 262 स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट
Ans. - टेरा बाइट
Q. 263 आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है?
Ans. - बाइट
Q. 264 प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे
Ans. - वैक्यूम ट्यूब
Q. 265 कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं
Ans. - प्रोग्रामों को
Q. 266 NOS का फुल फॉर्म क्या है
Ans. - Network Operating System
Q. 267 Google Chrome, Mozilla Firefox, Microsoft Edge, Safari Web Browser, Internet Explorer, Opera Browser ये सभी क्या है
Ans. - Web Browser
Q. 268 Internet पर मौजूद सर्वर को किस नाम से जाना जाता है
Ans. - HOST
Q. 269 एक कंप्यूटर यूजर इन्टरनेट की मदद से किसी दुसरे के कंप्यूटर से फाइल को ले सकता है यह प्रोसेस किसकी मदद से होती है
Ans. - FTP (File Transfer Protocol)
Q. 270 MIME का पूरा नाम क्या है
Ans. - Multiple Internet Mail Extension
Q. 271 कौन सा डोमेन non-profitable organizations के लिए use होता है
Ans. - .ORG
Q. 272 Internet infrastructure और service providers के लिए कौन सा डोमेन Extention का उपयोग होता है
Ans. - .net domain
Q. 273 internet का दूसरा नाम क्या है
Ans. - Cyberspace
Q. 274 सॉफ्टवेयर जो उपयोगकर्ता को वेबपेज देखने की अनुमति देता है उसे क्या कहा जाता है
Ans. - Internet Browser
Q. 275 निम्नलिखित में से कौन सी भाषा ब्राउज़र में एनिमेशन और गेम लिखने के लिए प्रयोग की जाती है?
Ans. - Java
Q. 276 इंटरनेट पर एक कंप्यूटर की पहचान किसके द्वारा की जाती है:
Ans. - IP address
Q. 277 एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाना कहलाता है :
Ans. - Browsing
Q. 278 login name और password के Verification को क्या कहा जाता है
Ans. - authentication
Q. 279 इंटरनेट पर उपलब्ध सॉफ्टवेयर बग की फ्री अपडेट कहलाती है
Ans. - Patch
Q. 280 एक ईमेल पते में, उपयोगकर्ता नाम और डोमेन नाम को अलग करने के लिए उपयोग किया जाने वाला प्रतीक है
Ans. - @
Q. 281 एक शैक्षणिक संस्थान के डोमेन नाम में आम तौर पर
Ans. - .edu होता है
Q. 282 ईमेल का जनक कौन है ?
Ans. - Ray Tomlinson
0 Comments