नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में उपयोगी साबित होंगे -
1. हुए टोक्यो पैरा ओलंपिक में भारत किस स्थान पर रहा है ?
Ans. 24वें
2. भारत का पहला ई-व्हीकल अनुकूल हाईवे कौन सा बना है ?
Ans. दिल्ली - चंडीगढ़ हाइवे
3. किस बैंक ने अतिरिक्त टियर 1 (ATI) बांड के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं ?
Ans. भारतीय स्टेट बैंक
4. कौन सा देश प्लास्टिक समझौता लांच करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है ?
Ans. भारत
5. आयरलैंड की सरकार ने यूजर्स के प्राइवेसी पॉलिसी में ट्रांसपैरेंसी नहीं बरतने के आरोप में किस कंपनी पर 1971 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है ?
Ans. Whatsapp
6. श्रीमती निर्मला सीतारमण ते किस शहर में आयकर विभाग के कार्यालय भवन की आधारशिला रखी है ?
Ans. बेंगलुरू
7. लद्दाख ने दो लुप्तप्राय प्रजातियों हिम तेंदुआ और किसे नया राज्य पशु राज्य पक्षी घोषित किया है ?
Ans. ब्लैक नेक्ड क्रेन
৪. किस संगठन ने सामाजिक सुरक्षा रिपोर्ट 2020-22 जारी की है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
9. किसने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन CORBEVAX को
क्लिनिकल परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी है ?
Ans. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया
10. किस ई-कॉमर्स कंपनी ने किसान स्टोर लॉव्य करने की घोषणा की है ?
Ans. अमेज़न इंडिया
0 Comments