नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में उपयोगी साबित होंगे -
प्रश्न 1. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने "नेशनल मीट ऑन स्वामित्व स्कीम" का शुभारंभ किया है ?
उत्तर - श्री गिरिराज सिंह
प्रश्न 2. पीएम मोदी 24 सितंबर को किस शहर में होने वाले क्याड लीडर्स समिट में हिस्सा लेंगे ?
उत्तर - वाशिंगटन
प्रश्न 3. विश्व लिंफोमा जागरूकता दिवस पूरे विश्वभर में कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 15 सितम्बर
प्रश्न 4. भारत और किस देश ने "Climate Action and Finance Mobilisation Dialogue" लांच किया है ?
उत्तर - अमेरिका
प्रश्न 5. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत और किस देश में भुगतान प्रणालियों UPI और PayNow को आपस में जोड़ने का घोषणा की है ?
उत्तर - सिंगापुर
प्रश्न 6. भारत में कितने गांवों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना जल्द ही लांच किये जाने की घोषणा की गयी है ?
उत्तर - 36000 गांवों
प्रश्न 7. 15 सितम्बर को पूरे विश्वभर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस
प्रश्न 8. भारत ने कितने वर्ष की अवधि में एक बार आयोजित होने वाली रक्षा प्रदर्शनी DefExpo के साथ "भारत अफ्रीका रक्षा वार्ता" को संस्थागत बनाने का प्रस्ताव दिया है ?
उत्तर - 2 वर्ष
प्रश्न 9. किस मंत्रालय ने फिट इंडिया क्विज के लिए 2 लाख स्कूली छात्रों के निःशुल्क पंजीकरण की घोषणा की है ?
उत्तर - खेल मंत्रालय
प्रश्न 10. पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन किस शहर में शुरू किया गया है ?
उत्तर - गुवाहाटी
0 Comments