20 September 2021 Current Affairs Question | Current Affairs Question in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में  उपयोगी साबित होंगे -

Daily-Current-Affairs-Question
1. किस के द्वारा  टेक उद्यमियों और भारतीय स्टार्ट- अप के लिए प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज लांच किया गया है ?
Ans. MyGov India

2. किस अन्तरिक्ष एजेंसी के द्वारा पुनः प्रयोज्य GSLV Mk-Ill लॉन्च वाहन जल्द ही विकसित करने की घोषणा की है ?
Ans. इसरो

3. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों में कितने नाइलेट केंद्रों का उद्धाटन किया है ?
Ans. तीन

4. किस पोर्ट ट्रस्ट में "स्वच्छता पखवाड़ा 2021" लांच किया गया है ?
Ans. कोचीन पोर्ट ट्रस्ट

5. किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में कमी आई है ?
Ans. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो

6. "इंटरनेशनल टॉक लाइक ए पाइरेट डे" विश्वभर में कब मनाया जाता है ?
Ans. 19 सितंबर

7. किस देश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद ने प्रधानमंत्री की अधिकारियों को नियुक्त और बर्खास्त करने की शक्ति को निलंबित कर दिया है ?
Ans. सोमालिया

8. भारत के किस पड़ोसी देश ने एशिया- प्रशांत मुक्त व्यापार में शामिल होने के लिए आवेदन किया है ?
Ans. चीन

9. आम आदमी पार्टी ने किस राज्य में 'सेल्फी विद टेंपल' अभियान की शुरुआत की है ?
Ans. उत्तराखंड

10. किसने दूर दराज के इलाकों के बच्चों के लिए कौशल विकास योजना की शुरूआत की है ?
Ans. भारतीय रेलवे


हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने ग्रुप मैं जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments