5 October 2021 Current Affairs Question | Current Affairs Question in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में  उपयोगी साबित होंगे -

Daily-Current-Affairs-Question
1. किस आयोग ने 5वें बुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवॉर्ड्स 2021-22 के लिए आवेदन आमंत्रित किए है ?
Ans. निति आयोग

2. किस देश में भारतीय जनजातीय कला और शिल्प को बढ़ावा.देने के लिए "आत्मनिर्भर भारत" कॉर्नर का उद्धाटन किया गया है ?
Ans. कनाडा

3. भारत और नेपाल के बीच आयोजित संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास "सूर्य किरण" के कौन से संस्करण का समापन हुआ है ?
Ans. 15वें

4. केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने "वेटलैंड्रस ऑफ इंडिया" पोर्टल लॉन्च किया है ?
Ans. श्री भूपेंद्र यादव

5. भारत और किस पडोसी देश के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास मित्र शक्ति का 8वां संस्करण "अम्पारा" में आयोजित किया जा रहा है ?
Ans.  श्रीलंका

6. किस केंद्रशासित प्रदेश में विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है ?
Ans. लद्दाख

7. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण ने अपने नए प्रकाशन प्लांट डिस्कवरी, 2020 में देश की वनस्पतियों में कितनी नई प्रजातियो को जोड़ा है ?
Ans. 267

8. 4 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व पशु दिवस

9. 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक विश्वभर में कौन सा सप्ताह मनाया जाता है ?
Ans. विश्व अंतरिक्ष सप्ताह

10. किस मंत्रालय ने हाल ही में विद्युत नियमावली, 2021 लागू की है ?
Ans. विद्युत मंत्रालय


हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने ग्रुप मैं जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें


Post a Comment

0 Comments