3 October 2021 Current Affairs Question | Current Affairs Question in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में  उपयोगी साबित होंगे -

Daily-Current-Affairs-Question
1. RBI ने अपने वित्तीय और क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार के बाद किस बैंक को प्रमोट करेक्टिव एक्शन फ्रमवर्क से बाहर किया है ?
Ans. इंडियन ओवरसीज बैंक

2. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किस राज्य में चल रही ग्रामीण विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड के साथ समझौता किया है ?
Ans. राजस्थान

3. नाबार्ड ने किस राज्य में याक पालन के लिए एक क्रेडिट योजना को मंजूरी दे दी है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश

4. कितने वैज्ञानिकों को शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2021 से सम्मानित करने के घोषणा की गयी है ?
Ans. 11 वैज्ञानिकों

5. भारत बेस्ड डॉ. रुक्मिणी बनर्जी और किस देश के बेस्ड प्रोफेसर एरिक हनुशेक को 2021 यिदान पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
Ans. अमेरिका

6. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने किस कंपनी के सहयोग से "डिजी सक्षम" लॉन्च किया है ?
Ans. माइक्रोसॉफ्ट

7. अमेरिकी अन्तरिक्ष नासा ने किस ग्रह के ट्रोजन क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने के लिए पहला अंतरिक्ष यान लुसी लॉन्च करने के लिए तैयार किया है ?
Ans. बृहस्पति

8. हुरुन इंडिया के अनुसार लगातार दसवें वर्ष देश के अमीरों की सूची में कौन पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. मुकेश अंबानी

9. 2 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

10. किस सोशल मीडिया कंपनी ने भारत में "निर्माता शिक्षा और सक्षमता कार्यक्रम (Creator Education Programme)" लांच किया है ?
Ans. फेसबुक



हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने ग्रुप मैं जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें


Post a Comment

0 Comments