1 October 2021 Current Affairs Question | Current Affairs Question in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में  उपयोगी साबित होंगे -

Daily-Current-Affairs-Question
1. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किस राज्य में "बुनकर सेवा और डिजाइन संसाधन केंद्र" स्थापित करने की घोषणा की है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश

2. HAL ने किस राज्य में सिविल DO-228 विमान की तैनाती के लिए एलायंस एयर के साथ समझौता किया है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश

3. किस मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत की पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन "एल्डर लाइन" शुरू की है ?
Ans. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

4. किसने भारत में कैंसर के मामलों पर डेटा प्रदान करने वाली अस्पताल आधारित कैंसर रजिस्ट्रियों की रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च

5. 30 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस

6. केंद्रीय विद्युत का नाम बताइए, जिन्होंने सशक्त "विवाद निवारण तंत्र" के गठन को मंजूरी दी है ?
Ans. आर के सिंह

7. योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में मिशन शक्ति-चरण 3 के तहत "नीर्भया-एक पहल" कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
Ans. लखनऊ

8. केंद्र सरकार ने आयुध निर्माणी बोर्ड की 41 फैक्ट्रियों को कितनी नई कॉरपोरेट इकाइयों में बटाने की घोषणा की है ?
Ans. सात

9. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने शक्तिशाली सैटेलाइट लैंडसैट 9 लांच किया है ?
Ans. नासा

10. किस राज्य के वन विभाग ने राज्य के पहले पामेटम का उद्धाटन किया है ?
Ans. उत्तराखंड


हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने ग्रुप मैं जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें


Post a Comment

0 Comments