नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में उपयोगी साबित होंगे -
1. नाबार्ड ने किस राज्य में याक पालन के लिए एक क्रेडिट योजना को मंजूरी दी है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस मिशन को लॉन्च किया ?
Ans. स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0
3. किस मंत्रालय ने "SACRED पोर्टल" को चालू किया है ?
Ans. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
4. किसने दुबई एक्सपो 2020 में भारत के पवेलियन का उद्घाटन किया है ?
Ans. पीयूष गोयल
5. भारत और किस देश के नौसेना ने "AUSINDEX" नामक द्विवार्षिक समुद्री श्रृंखला में भाग लिया है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया
6. केंद्र सरकार ने किस राज्य के तीन जिलों को "अशांत" घोषित किया है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
7. किसने "UNCTAD Digital Economy Report 2021" प्रकाशित की है ?
Ans. व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
৪. किस आईआईटी संस्थान ने कार्निया प्रत्यारोपण का पहला विकल्प विकसित किया है ?
Ans. आईआईटी हैदराबाद
9. किस वाइस एडमिरल ने भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर के रूप में कार्यभार संभाला है ?
Ans. अधीर अरोड़ा
10. किसने हाल ही में अपनी "राज्य पोषण प्रोफ़ाइल" रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. निति आयोग
0 Comments