TEST 11

TEST 11

1. एक पुस्तकालय में परिसंचलन विभाग का दूसरा नाम क्या है?
... Answer is आदान-प्रदान विभाग

2. निम्नलिखित में से कौनसा सर्च इंजन का घटक नहीं है ?
... Answer is टी.सी.पी./आई.पी.

3. भारतीय ग्रन्थालयों में दो प्रकार की लेखा परीक्षा पद्धतियां (Audit System) प्रचलन में हैं, वे हैं-
... Answer is प्री एवं पोस्ट

4. जिन ग्रन्थों को अग्रिम अदायगी पूर्ण रूप से या भाग में की जाती है, वे क्या कहलाते हैं?
... Answer is चन्दा देय प्रकाशन

5. मोड्यूलर कंस्ट्रक्शन (Modular Construction) किस पर आधारित है?
... Answer is ‘मोडयूल पर’

6. प्रदर्शन रैंक (Display racks) सामान्यतया किस प्रकार के होते हैं?
... Answer is कबूतरखाना टाइप, सीढ़ीनुमा एवं झुकाव वाली

7. यदि एक ग्रन्थालय 10,000 ग्रन्थों की सेवा प्रदान करना चाहती है तो उसके लिए कितने कैटेलाॅग ट्रे की योजना बनानी चाहिए?
... Answer is 10

8. एक नये ग्रन्थालय में 25,000 ग्रन्थों हेतु कितनी द्विमुखी निधानियों (Double-sided standard sized racks) की आवश्यकता होगी?
... Answer is 30

9. ‘ज्ञान के लिए प्रवेश द्वार के रूप में पुस्तकालय‘ किस प्रलेख का शीर्षक है ?
... Answer is वपुस्तकालय पर राष्ट्रीय ज्ञान आयोग, 2007

10. द्विबिंदु वर्गीकरण (संस्करण सातवाँ) है:
... Answer is बमुक्त पक्षात्मक पद्धति

LibraryScience With Rakesh Meena ब्लाॅग पर आप का स्वागत है। आप सभी लाइब्रेरी के विद्यार्थियों के लिए हमारे ब्लाॅग के इस पेज (Practice Set) पर रोजाना मुफ्त प्रेक्टिस सेट उपलब्ध करवाएं जाएंगें। जिसमें रोजाना आपको लाइब्रेरी के कुछ महत्वपुर्ण प्रश्न दिये जायेंगंे जिससे आपको लाइब्रेरीयन के एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

Click Hear For More Set

Post a Comment

0 Comments