TEST 12

TEST 12

1. किस वर्ष में आइ.एस.बी.एन. (ISBN) प्रदानकर्ता संस्थान का कार्यालय कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित किया गया:
... Answer is 2011

2. ग्रन्थालय किसी एजेन्ट के माध्यम से पत्रिकाएं मंगवाएगी-यह वक्तव्य किससे सम्बद्ध है?
... Answer is कार्यविधि (Procedure)

3. अनंत शील, दुर्लभ एवं बहुमून्य सामग्री की सुरक्षा की प्रमुख विधि क्या है?
... Answer is संग्रहण मंजूषा

4. जपूर्ण चमड़े की जिल्दबन्दी किन ग्रंथो के लिए की जाती है?
... Answer is सन्दर्भ ग्रंथ

5. ग्रन्थालयो में मुक्त द्वार प्रणाली के प्रारम्भकर्तां का नाम बताइयेः
... Answer is जे. डी. ब्राउन

6. निधानी सूची (Shelf List) में प्रविष्टियों का व्यवस्थापन किस क्रम से होता है?
... Answer is वर्गीकृत

7. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रंथालय विज्ञान के चतुर्थ सूत्र का निहितार्थ नहीं है?
... Answer is ग्रामीण ग्रंथालय सेवाएं

8. अपूपा विधि के अनुसार प्रलेखों का व्यवस्थापन ग्रंथालय विज्ञान के किस सूत्र का निहितार्थ है?
... Answer is द्वितीय सूत्र

9. अनुक्रमणीयकरण तथा सारकरण सेवाएं ग्रंथालय विज्ञान के किस सूत्र की पूर्ति करती है?
... Answer is चतुर्थ सूत्र

10. ग्रंथालय विज्ञान कौन सा सूत्र विकलांगों के लिए सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित करता है?
... Answer is द्वितीय सूत्र

LibraryScience With Rakesh Meena ब्लाॅग पर आप का स्वागत है। आप सभी लाइब्रेरी के विद्यार्थियों के लिए हमारे ब्लाॅग के इस पेज (Practice Set) पर रोजाना मुफ्त प्रेक्टिस सेट उपलब्ध करवाएं जाएंगें। जिसमें रोजाना आपको लाइब्रेरी के कुछ महत्वपुर्ण प्रश्न दिये जायेंगंे जिससे आपको लाइब्रेरीयन के एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

Click Hear For More Set

Post a Comment

0 Comments