TEST 13

TEST 13

1. ‘इनफ्लिबनेट न्यूजलेटर‘ का प्रकाशन कब से शुरू हुआ ?
... Answer is 1995

2. 1933 में प्रकाशित कोलन क्लासिफिकेशन का प्रकाशक कौन था ?
... Answer is मद्रास पुस्तकालय संघ

3. किस विश्वविद्यालय / बौद्ध भिक्षु विहार के पुस्तकालय का नाम धर्मगंज था ?
... Answer is नालन्दा

4. निम्न में से कौन सा डबलिन कोर मेटाडेटा तत्व नहीं है ?
... Answer is प्लेस

5. भारत सरकार का क्लाउड है ?
... Answer is मेघराज

6. नसूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग मानव विचारों के अनुरुपण के लिए किया जाता है, जिसे कहते हैं:
... Answer is आर्टिफीशियन इन्टेलिजेन्स

7. किस प्रोटोकॉल को इन्टरनेट पर फाइल अन्तरण के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
... Answer is एफ. टी. पी.

8. एक राजपत्र .................. के बारे में जानकारी देता हैः
... Answer is आधिकारिक घोषणा और सूचनाएं

9. कौन सा एक डिजिटल लाइब्रेरी सॉफ्टवयर है जिसका उपयोग इन-हाउस डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण में किया जाता है
... Answer is विंडोज के लिए ऐलिस

10. ग्निम्नलिखित में से कौन सा एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है
... Answer is विंडोज

LibraryScience With Rakesh Meena ब्लाॅग पर आप का स्वागत है। आप सभी लाइब्रेरी के विद्यार्थियों के लिए हमारे ब्लाॅग के इस पेज (Practice Set) पर रोजाना मुफ्त प्रेक्टिस सेट उपलब्ध करवाएं जाएंगें। जिसमें रोजाना आपको लाइब्रेरी के कुछ महत्वपुर्ण प्रश्न दिये जायेंगंे जिससे आपको लाइब्रेरीयन के एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

Click Hear For More Set

Post a Comment

0 Comments