राजस्थान के खनिज संसाधन
Q. 401 राजस्थान राज्य खान एवं खनिज का मुख्यालय कहां स्थित है?Ans. – उदयपुर
Q. 402 खनिज का जमाव नाथरा की पाल क्षेत्र में पाया गया है?
Ans. – लोहा अयस्क
Q. 403 खो दरीबा कौन से जिले में है ?
Ans. – अलवर
Q. 404 सिनेमा हॉल के पर्दे पर किसका प्रयोग किया जाता है
Ans. – सीसे का
Q. 405 जिप्सम के भण्डार कहां पाए जाते हैं?
Ans. – नागौर
Q. 406 एक्स-रे रूप की दीवारों पर किस खनिज का लेप किया जाता है ?
Ans. – बेराइट्स का
Q. 407 उतरी भारत का एक मात्र राज्य , जहा विभिन्न रंगों के ग्रेनाईट के विशाल भंडार है ?
Ans. – राजस्थान
Q. 408 पलाना बरसिंगसर नयासर क्षेत्र का संबंध है?
Ans. – कोयला
Q. 409 वह खनिज जिसमें राज्य का हिस्सा व उत्पादन देश के सन्दर्भ में नगण्य है वह कौनसे है?
Ans. – बहराइट , चीनी-मृतिका, वरमेकुलेट
Q. 410 राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स की स्थापना कहां की जा रही है?
Ans. – कपासन चित्तौड़गढ़
Q. 411 बैलाडीला की खानें किसके लिए प्रसिद्ध है वह कहां पर है ?
Ans. – लौह अयस्क - बैलाडीला की पहाड़ियाँ, जहाँ प्रचुर मात्रा में उच्चतम कोटि के लौह अयस्क भंडार हैं, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित है.
Q. 412 दिसंबर 2000 से कोल्ड मीथेन परियोजना किस बेसिन में संचालित की जा रही है?
Ans. – राजस्थान शेल्फ बेसिन
Q. 413 कोयले की खानों के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र कोरबा है ?
Ans. – महाराष्ट्र में
Q. 414 देश में प्राकृतिक गैस विपणन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?
Ans. – भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड
Q. 415 जैसलमेर के शाहगढ़ क्षेत्र में गैस अन्वेषण का कार्य किसके द्वारा किया जा रहा है ?
Ans. – यूरोपियन कंपनी फिनिक्स ओवरसीज लिमिटेड द्वारा
Q. 416 राजस्थान भारत में किस-किस का सबसे अधिक उत्पादन करता है ?
Ans. – जस्ता, ऊन ,एस्बेस्टास, फेल्सपार
Q. 417 खनिजों का सर्वाधिक निर्यात होता है?
Ans. – चीन
Q. 418 राज्य के किन जिलों में अभ्रक मिलता है ?
Ans. – टॉक, भीलवाड़ा, उदयपुर
Q. 419 राजस्थान में जिप्सम के भंडार कहां मिलते हैं ?
Ans. – बीकानेर, गंगानगर, नागौर
Q. 420 राजस्थान किन खनिजों का एकाधिकार रखता है ?
Ans. – सीसा,जस्ता, तांबा, पन्ना
Q. 421 बरसिंगसर विद्युत गृह परियोजना किस पर आधारित है ?
Ans. – लिग्नाइट आधारित
Q. 422 R.A.P.P का पूरा नाम है?
Ans. – राज्य ऑटोमेटिक पावर प्रोजेक्ट
Q. 423 रामगढ़ ताप बिजलीघर कहां स्थापित की गई है ?
Ans. – जैसलमेर
Q. 424 भारत में प्रथम सौर ऊर्जा फ्रिज की स्थापना कहां हुई है ?
Ans. – जोधपुर
Q. 425 जिप्सम उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी हां कंपनी देश में है कौन सी है?
Ans. – RSMDCL
राजस्थान GK महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. 426 भक्तमाल की रचना किसने की?
Ans. – नाभादास
Q. 427 हाला-झाला री कुंडलियां व हरिरस की रचना किसने की ?
Ans. – ईसरदास
Q. 428 पृथ्वीराज राठौड़ की रचना बेलि किशनरूकमणी री मारवाड़ी की किस उप बोली मै लिखी गई है?
Ans. – उत्तरी मारवाड़ी
Q. 429 किस साहित्यकार की रचनाओं पर हाड़ौती बोली का प्रभाव है?
Ans. – सूर्यमल मिश्रण
Q. 430 रुक्मिणी हरण,नागदमण किस की रचना है?
Ans. – साँयाजी
Q. 431 भाषाभूषण,सिद्धान्त सार,सिद्धान्त बोध किस की रचना है?
Ans. – मारवाड़ के शासक जसवंत सिंह प्रथम
Q. 432 मारवाड़ रा परगना री विगत किस की रचना है?
Ans. – नैणसी
Q. 433 किशनगढ़ के किस शासक को लगभग 77 ग्रन्थों का रचनाकार मानते है?
Ans. – सावंत सिंह/नागरीदास
Q. 434 वीरभाण की किस रचना मे मारवाड़ के अभयसिह व गुजरात के सूबेदार शेर बुलन्द खा के मध्य हुए अहमदाबाद के युद्ध का वर्णन है ?
Ans. – राजरूपक
Q. 435 कवि करणीदान की किस रचना मे जोधपुर के शासक अभय सिंह व गुजरात के सूबेदार शेर बुलन्द खा के मध्य हुए अहमदाबाद के युद्ध का वर्णन है ?
Ans. – सूरज प्रकाश
Q. 436 राजिया रा सोरठा की रचना किसने की?
Ans. – कवि करपा राम
Q. 437 बांकी दास किस के दरबारी कवि थें ?
Ans. – मारवाड़ के शासक मानसिंह
Q. 438 लू,बादली किस की रचना है ?
Ans. – चन्द्रसिह बिरकाली
Q. 439 मींझर, लीलटास,धरती धोरा री,पातल व पीथल किस की रचना है ?
Ans. – कन्हैयालाल सेठिया
Q. 440 मेघराज मुकुल की विख्यात कविता सैनाणी उनके किस काव्य संकलन की कविता है?
Ans. – सैनाणी री जागती जोत
Q. 441 मेघमाल,मरूमंगल किस की रचना है?
Ans. – सुमेर सिंह शेखावत
Q. 442 संस्कृति री सौरभ,फूल सारू पाखडी किस की रचना है ?
Ans. – शक्ति दान कविया
Q. 443 पगफेरो किस की विख्यात रचना है?
Ans. – मणि मधुकर
Q. 444 पागी,कावड़ किस की विख्यात रचना है ?
Ans. – चन्द्र प्रकाश देवल
Q. 445 फाटका जंजाल,बुढ़ापा की सगाई किस की विख्यात रचना है ?
Ans. – शिवचरण भरतिया
Q. 446 दाढ़ी पर टैक्स किस साहित्यकार की रचना है?
Ans. – मुरलीधर व्यास
Q. 447 माझल रात,कै रे चकवा बात,डूंग जी जवाहरजी री बात किस की रचना है ?
Ans. – लक्ष्मी कुमारी चूडावत
Q. 448 बाता री फूलवारी,तीडोराव,अलेखू हिटलर किस की रचना है ?
Ans. – विजयदान देथा
Q. 449 हूँ गोरी किण पिव री,जोग संजोग,सेखचिल्ली किस की रचना है ?
Ans. – यादवेंद्र शर्मा चन्द्र
Q. 450 राजस्थान में सोनगरा वंश का स्थान
Ans. – भीनमाल
Q. 451 राजस्थान की किस उपशैली में शिकार दृश्य चित्रण श्रेष्ट माने जाते है
Ans. – कोटा
Q. 452 वृहत राजस्थान संघ का उदघाटन किसने किया
Ans. – सरदार वल्लभ भाई पटेल ने
Q. 453 राजस्थान भाषा की कुल बोलिया कितनी मानी गयी है
Ans. – 73
Q. 454 जयपुर नगर के वास्तुकार थे
Ans. – विद्याधर भट्टाचार्य
Q. 455 हवामहल की खिड़कियों की संख्या कितनी है
Ans. – 953
Q. 456 स्वामी दयानन्द सरस्वती का निर्वाण कहा हुआ
Ans. – अजमेर में
Q. 457 गुर्जरो की राजधानी कौनसी थी
Ans. – भीनमाल (जालोर)
Q. 458 रणकपुर मंदिर में खम्भों की संख्या कितनी है
Ans. – 1444
Q. 459 जोधाबाई का वास्तविक नाम क्या है
Ans. – जगतगुसाई
Q. 460 उड़न गिलहरी के लिए राजस्थान का कौनसा अभ्यारण प्रसिद्द है
Ans. – सीतामाता अभ्यारण
Q. 461 महाराणा प्रताप की माँ का नाम क्या था
Ans. – जयवंती बाई
Q. 462 जयपुर की स्थापना कब व किसने की
Ans. – 18 नवंबर 1727 को सवाई जयसिंह ने
Q. 463 पृथ्वीराज विजय ग्रन्थ के रचियता कौन थे
Ans. – जयानक
Q. 464 जयानक कहाँ के थे
Ans. – कश्मीर के
Q. 465 मेवाड़ का अंतिम रावल राजा कौन थे
Ans. – रावल रतन सिंह (1303 )
Q. 466 कोटा की स्थापना कब एवं किसने की
Ans. – 1625 में माधो सिंह ने
Q. 467 मेवाड़ के संस्थापक कौन थे
Ans. – गुहादित्य
Q. 468 डॉ एलतास्सिटोरि संबंधित है
Ans. – राजस्थान साहित्य से
Q. 469 भोमठ आंदोलन से संबंधित है
Ans. – मोतीलाल तेजावत
Q. 470 राजस्थान में सबसे ज्यादा वर्षा कहा होती है
Ans. – आबू पर्वत (सिरोही ) 150 सेमी वार्षिक
Q. 471 राजस्थान में शीतकालीन वर्षा को क्या कहते है
Ans. – मावठ
Q. 472 बीसलपुर परियोजना का सम्बन्ध किस नदी से है
Ans. – बनास
Q. 473 नहरों द्वारा सिचाई कहाँ की जाती है
Ans. – गंगानगर
Q. 474 राजस्थान में कुल जिले कितने है
Ans. – 33 जिले
Q. 475 भोजपत्र वृक्ष कहां पर मिलता है
Ans. – विन्ध्याचल श्रंखलाओं में
Q. 476 राजस्थान के किस अभ्यारण में काले हिरन पाए जाते है
Ans. – तालछापर
Q. 477 “केसरिया बालम” किस शैली का गीत है
Ans. – मांड
Q. 478 मनरेगा दिवस मनाया जाता है
Ans. – 2 फरवरी को
Q. 479 जवाहर ग्राम योजना Plan का नाम कब परिवर्तित कर जवाहर ग्राम समृद्धि योजना का दिया गया
Ans. – 1999-2000 में
Q. 480 राजस्थान में कुल सम्भागो की संख्या कितनी है
Ans. – 7
Q. 481 राजस्थान का मध्यवर्ती संभाग
Ans. – अजमेर
Q. 482 राजस्थान में मानसून का प्रवेश द्वार
Ans. – झालावाड़ और बांसवाड़ा
Q. 483 चम्बल नदी पर भैसरोडगढ़ के समीप प्रसिद्ध जल प्रपात कौनसा है
Ans. – चुलिया प्रपात
Q. 484 राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है
Ans. – 10.41 प्रतिशत
Q. 485 इन्द्रा गाँधी नहर परियोजना का उपनाम क्या है
Ans. – मरू गंगा
Q. 486 सभी 6 संभागो की सीमा से लगने वाला संभाग
Ans. – अजमेर
Q. 487 स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कुल रियासते कितनी थी
Ans. – 19
Q. 488 छापी सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से है
Ans. – झालावाड
Q. 489 राजस्थान में शीतकालीन वर्षा को क्या कहते है
Ans. – मावठ
Q. 490 राजस्थान राज्य में वह कौनसे लोकदेवता है जिन्होंने गुर्जरों की गायों को छुड़वाने के लिए युद्ध किया था
Ans. – तेजाजी
Q. 491 जावड़ा नृत्य का सम्बन्ध किस जाति से है
Ans. – गरासिया
Q. 492 राजस्थान के किस जिले में अरावली पर्वत का सवसे ऊँचा शिखर (गुरुशिखर) है
Ans. – सिरोही
Q. 493 मीठे पानी की विश्व की दुसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है
Ans. – जयसमन्द झील (उदयपुर )
Q. 494 “मसाला बगीचा” किस शहर से सम्बंधित है
Ans. – जोधपुर
Q. 495 राजस्थान की पश्चिम से पूर्व की लम्बाई
Ans. – 869 किमी
Q. 496 राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की चौड़ाई
Ans. – 826 किमी
Q. 497 राजस्थान के पडौसी राज्य
Ans. – पंजाब ,हरियाणा , उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश और गुजरात
Q. 498 किस सभ्यता में काले एवं लाल रंग के मृदभाण्ड मिले है ?
Ans. – गिलूण्ड
Q. 499 ओझियाना पुरातात्त्विक स्थल किस जिले में स्थित है ?
Ans. – भीलवाड़ा
Q. 500 ओझियाना पुरातात्त्विक स्थल का उत्खनन करवाया ?
Ans. – बी. आर. मीणा
0 Comments