27 August 2021 Current Affairs Question | Current Affairs Question in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में  उपयोगी साबित होंगे -

Daily-Current-Affairs-Question
1. किस भारतीय कलाकार को फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा ?
Ans. रजनीकांत

2. 26 अगस्त को कौनसा दिवस मनाया गया ? 
Ans.  महिला समानता दिवस

3. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस कितने अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण स्तर को छूने वाली देश की चौथी कंपनी बनी ?
Ans. 100 अरब

4. डिजिटल मार्केटिंग गुरु ऑफ राजस्थान के खिताब से किसे नवाजा गया ?
Ans. मोहित पटेल

5. टोक्यो पैरालंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक आस्ट्रेलिया की पीज ग्रेको ने किस खेल में जीता ?
Ans. साइकिलिस्ट

6. भारत ने लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाने में कामयाबी हासिल की यह सड़क किस संस्था द्वारा बनाई गई है ?
Ans. बीआरओ

7. भारत और किस देश की सेनाओं के बिच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास 'काजिंद-21' होगा ?
Ans.  कजाकिस्तान

8. जातिगत अध्ययनों पर प्रख्यात किस शोधकर्ता का 8वर्ष की आयु में निधन हो गया ?
Ans. डॉ गेल ओमवेट

|9. 'राइट टू हेल्थ बिल' बिल लाने वाला देश का कौनसा राज्य होगा ?
Ans. राजस्थान

10.  किस प्रख्यात तबला वादक का निधन हो गया?
Ans. पंडित शुभंकर


हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने ग्रुप मैं जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments