15 October 2021 Current Affairs Question | Current Affairs Question in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में  उपयोगी साबित होंगे -

Daily-Current-Affairs-Question
1. AIIMS दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को कौनसे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
Ans. 22वें

2. किस पत्रिका में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, वैज्ञानिकों को सौर मंडल के बाहर के ग्रह से पहला रेडियो सिग्नल मिला है ?
Ans. नेचर एस्ट्रोनॉमी

3. भारत सरकार ने राज्य के स्वामित्व वाले किस कंपनी को "महारत्न" का दर्जा दिया है ?
Ans. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन

4. 14 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस

5. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की 2021-22 की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रखी है ?
Ans. 9.5%

6. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और किसके द्वारा  "वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2021" जारी किया गया है ?
Ans. ऑक्सफोर्ड, गरीबी और मानव विकास पहल

7. भारत के किस राज्य में की जाने वाली करुष्पुर कलमकारी पेंटिंग और कल्लाकुरुची लकड़ी की नक्काशी को GI टैग दिया है ?
Ans. तमिलनाडू

৪. किस मंत्रालय ने "सितंबर 2021 के लिए मासिक आर्थिक समीक्षा" जारी की है ?
Ans. वित्त मंत्रालय

9. किस बैंक के पूर्व प्रमुख रजनीश कुमार को भारतपे के बोर्ड में अध्यक्ष के रूप में शामिल किये गए है ?
Ans. भारतीय स्टेट बैंक

10. किस देश ने विश्व की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन लॉन्च की है ?
Ans. जर्मनी 


हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने ग्रुप मैं जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें


Post a Comment

0 Comments