9 October 2021 Current Affairs Question | Current Affairs Question in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में  उपयोगी साबित होंगे -

Daily-Current-Affairs-Question
1. हाल ही में "स्वच्छ कार्यक्रम" किस राज्य सरकार के द्वारा शुरूआत किया गया है ?
Ans. आंध्रप्रदेश

2. 8 अक्टूबर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. भारतीय वायुसेवा दिवस

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में एक कार्यक्रम में कितने प्रेशर स्विंग एब्ज़ोर्पशन ऑक्सीजन प्लांट्स राष्ट्र को समर्पित किये है ?
Ans. 35

4. श्री पी.एल. हरनाध ने हाल ही में किस पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष का पद्भार संभाला है ?
Ans. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट

5. किसने हाल ही में राजस्थान सौर ऊर्जा क्षेत्र के लिए पारेषण प्रणाली की शुरुआत की है ?
Ans. पावरग्रिड खेतड़ी ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड

6.  किसने विश्व की पहली मलेरिया वैक्सीन के बच्चों पर व्यापक इस्तेमाल की सिफारिश की है ?
Ans. विश्व स्वास्थ्य संगठन

7. किस संगठन ने  "द स्टेट ऑफ क्लाइमेट सर्विसेज 2021: वाटर" शीर्षक से अपनी नई रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. विश्व मौसम विज्ञान संगठन

৪. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की पासपोर्ट रैंकिंग 2021 में लगातार कौन से वर्ष जापान पहले स्थान पर रहा है ?
Ans.  तीसरे

9. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने किस राज्य के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य को नया टाइगर रिजर्व घोषित
किया है ?
Ans. छत्तीसगढ़

10. अंशु मलिक विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली कौनसी भारतीय महिला बन गयी है ?
Ans.  पहली


हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने ग्रुप मैं जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें


Post a Comment

0 Comments