नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में उपयोगी साबित होंगे -
1. IPL के सत्र में सबसे ज्यादा 29 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए है ?
Ans. हर्षल पटेल
2. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने किसे सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अडा घोषित किया है ?
Ans. कुशीतगर हवाई अड्डा को
3. भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लिए किस शहर में "National Mission on Edible Oil- oil Palm Business Summit" का आयोजन किया है ?
Ans. गुवाहाटी
4. भारत के किस राज्य से जीआई टैग प्राप्त मिठाई मिहिदाना की पहली खेप बहरीन को निर्यात की गई है ?
Ans. पश्चिम बंगाल
5. केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है ?
Ans. 7 पार्क
6. किस देश के लेखक अब्दुलरज्जाक गुरनाह को वर्ष 2021 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है ?
Ans. तंजानिया
7. फिलीपीन्स की पत्रकार मारिया रेसा और रुस के दमित्री मुराटोव को वर्ष 2021 का कौनसा नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की है ?
Ans. शांति नोबल पुरस्कार
৪. इस वर्ष भारत की कितने कंपनियां यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई है ?
Ans. 28 कंपनियां
9. फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट, 2021 में मुकेश अंबानी कौन-से स्थान पर रहे है ?
Ans. पहले
10. 9 अक्टूबर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व डाक दिवस
0 Comments