13 October 2021 Current Affairs Question | Current Affairs Question in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में  उपयोगी साबित होंगे -

Daily-Current-Affairs-Question
1. हाल ही में आर्यभट्ट पुरस्कार 2021 किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. सतीश रेड्डी

2. परमाणु हथियारों पर शोध करने वाले जाने माने विद्वान मार्टिन जे शेरविन का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. 84 वर्ष

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत आई किस देश की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई है ?
Ans. डेनमार्क

4. किस राज्य में पुरुषोत्तम रूपाला ने राष्ट्व्यापी नदी पशुपालन कार्यक्रम का शुभारंभ किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

5. भारत ने किस देश के साथ पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में अनुसंधान के लिए मिलकर कार्य करने का फैसला किया है ?
Ans.  क्रोएशिया

6.डेविड कार्ड, जोशुआ डी एंग्रिस्ट और गुड़डो डब्ल्यू इम्बेन्स को किस क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार 2021 से सम्मानित  किया जाएगा ?
Ans.  अर्थशास्त्र

7. किसने भारतीय अंतरिक्ष संघ की शुरुआत की है ? Ans. नरेंद्र मोदी

8. किस राज्य सरकार ने देश का पहला स्मार्टफोन आधारित "ई-वोटिंग" एप्प विकसित किया है ?
Ans. तेलगाना सरकार

9. भारत के किस राज्य की निवासी अदिति माहेश्वरी एक दिन के लिए भारत की ब्रिटिश उच्चायुक्त बनी हैं ?
Ans. राजस्थान

10. जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के कितने मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रिदम सांगवान एवं विजयवीर सिद्ध ने गोल्ड मैडल जीता है ?
Ans. 25 मीटर


हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने ग्रुप मैं जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें


Post a Comment

0 Comments