नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में उपयोगी साबित होंगे -
1.हाल ही में किसने मिस अर्थ इंडिया 2021 का खिताब जीता है ?
Ans. रश्मि माधुरी
2. किस राज्य की पुलिस के द्वारा तेजस्विनी पहल की शुरुआत की गई है ?
Ans. दिल्ली
3. ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में भारतीय निशानेबाजों ने कुल कितने पदक जीते हैं ?
Ans. 43
4. वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
Ans. सज्जन जिंदल
5. भारत सरकार ने किस कंपनी को महारत्न का दर्जा दिया है ?
Ans. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन
6. कोका कोला इंडिया ने एंबेस्डर के रूप में किसके साथ साझेदारी का विस्तार किया है ?
Ans. सौरव गांगुली
7. किस देश ने अपना पहला सौर अन्वेषण उपग्रह लांच किया है ?
Ans. चीन
8. इंडसइंड बैंक ने किसे अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी बनाया है ?
Ans. गोविंद जैन
9. किस जल विद्युत परियोजना को कैरल सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया है ?
Ans. अधिराष्पिल्ली जल विद्युत परियोजना
1o. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
And. प्रियांक कानूनगो
0 Comments