नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में उपयोगी साबित होंगे -
1. प्रधानमंत्री ने 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देश के कौनसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्धाटन करेंगे ?
Ans. 29वें
2. किस भारतीय परियोजना ने ईको ऑस्कर अवार्ड जीता है ?
Ans. ताकाचर इनोवेशन
3. नासा ने किस ग्रह के ट्रोजन क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने के लिए पहला अंतरिक्ष यान "लूसी" लांच किया है ?
Ans. बृहस्पति
4. श्री भूपेंद्र सिंह के अनुसार, अब तक ई-श्रम पोर्टल पर कितने करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों को पंजीकृत किया गया है ?
Ans. 4 करोड़
5. किस राज्य का किन्नौर जिला 100% टीकाकरण करने वाला देश का पहला जिला बना गया है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश
6. किस राज्य ने अयोध्या की तीर्थयात्रा के लिए जनजातीय लोगों को 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है ?
Ans. गुजरात सरकार
7. भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करने वाली 5वीं बटालियन गोरखा राइफल्स की टीम ने कैम्ब्रियन पेट्रोल एक्सरसाइज में कौनसा मेडल जीता है?
Ans. गोल्ड मेडल
8. भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने किस देश की यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों की कब्र पर पुष्प चक्र अपिंत किये है ?
Ans. इजराइल
9. हाल ही में विदर्भ की पहली और भारत की 22वी महिला ग्रैंडमास्टर (wGM) कौन बनी है ?
Ans. दिव्या देशमुख
10. इजराइल के यरुशलम वन में भूदान ग्रोव पट्टिका का अनावरण किसने किया ?
Ans. एस जयशंकर
0 Comments