Ans. - छठी पंचवर्षीय योजना में सभी को मुफ्त में दी जाए
Q. 2 किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य जिला पुस्तकालय की स्थापना करना था।
Ans. - प्रथम पंचवर्षीय योजना 1951-56
Q. 3 किस पंचवर्षीय योजना में असम में उत्तर प्रदेश को छोड़कर 1 करोड़ 40 लाख रुपए का प्रावधान किया गया ?
Ans. - द्वितीय पंचवर्षीय योजना 1956-61
Q. 4 किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य संपूर्ण भारतवर्ष को केंद्रीय राज्य जिला शाखा गांव तथा चल ग्रंथ आले के द्वारा एक नेटवर्क में स्थापित कर आना था।
Ans. - तृतीय पंचवर्षीय योजना 1961-66
Q. 5 1964 में श्री बी के राव की अध्यक्षता में वर्किंग ग्रुप ऑफ लाइब्रेरी की स्थापना की यह किस पंचवर्षीय योजना से संबंधित हैं।
Ans. - तृतीय पंचवर्षीय योजना
Q. 6 किस पंचवर्षीय योजना में 1964 में स्थापित वर्किंग ग्रुप ऑफ लाइब्रेरी की सलाह पर सार्वजनिक पुस्तकालय व्यवस्था की स्थापना की गई
Ans. - चैथी पंचवर्षीय योजना
Q. 7 डॉक्टर एन शेषाग्री किस पंचवर्षीय योजना से संबंधित है।
Ans. - सातवीं पंचवर्षीय योजना
Q. 8 किस योजना का उद्देश्य 15 वर्ष से 35 वर्ष की आयु वाले सभी व्यक्तियों को शिक्षित करना था ?
Ans. - आठवीं पंचवर्षीय योजना
Q. 9 किस पंचवर्षीय योजना में डाटा बैंकों की स्थापना की गई तथा पुस्तकालय को समवर्ती विषय के रूप में मान्यता दिलाने का प्रयास किया गया।
Ans. - 9 वी पंचवर्षीय योजना
Q. 10 किस योजना का प्रमुख उद्देश्य पर्याप्त रोजगार उपलब्ध करना सभी को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना था।
Ans. - 9 वी पंचवर्षीय योजना
Q. 11 इसमें डिजिटल इंडिया को प्रमुखता प्रदान की गई और इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु कर्मचारियों को विशेष महत्व प्रदान किया गया कौन सी पंचवर्षीय योजना में ।
Ans. - 12वीं पंचवर्षीय योजना 2012 से 17
Q. 12 किस योजना की मुख्य उपलब्धि में National mission on library (NML) थी ?
Ans. - 11वीं पंचवर्षीय योजना 2007 से 12
Q. 13 ग्रंथालय कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु सर्वव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने वाली कौन सी पंचवर्षीय योजना थी।
Ans. - 11वीं पंचवर्षीय योजना 2007 से 12
Q. 14 दसवीं पंचवर्षीय योजना 2002 और 2007 किसके लिए बनाई गई
Ans. - कंप्यूटर के उपयोग द्वारा संपूर्ण देश में सूचना तंत्र विकसित करने वाले सेवाओं का लाभ सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हो
0 Comments