पुस्तकालय से संबंधित आयोग व समितियां One Liner Question

पुस्तकालय से संबंधित आयोग व समितियां  One Liner Question

Q. 1  भारतीय शिक्षा आयोग को किस नाम से जाना जाता है। 

Ans. - हंटर कमीशन

Q. 2  भारतीय शिक्षा आयोग की स्थापना किसके अध्यक्षता में की गई

Ans. - सर विलियम हंटर की अध्यक्षता में

Q. 3  वुड घोषणा पत्र 1854 किस आयोग से संबंधित है।

Ans. - भारतीय शिक्षा आयोग (हंटर कमीशन) 

Q. 4  किस आयोग की संस्तुतियों में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया।

Ans. - हंटर कमीशन

Q. 5  भारतीय विश्वविद्यालय आयोग की स्थापना कब की गई 

Ans. - 27 जनवरी 1902 को सर थॉमस रेलै की अध्यक्षता में

Q. 6  किस आयोग द्वारा कहा गया है कि शैक्षिक संस्था के पास अच्छा पुस्तकालय ना हो उसे बिल्कुल मान्यता ना दी जाए।

Ans. - भारतीय विश्वविद्यालय आयोग 1902 

Q. 7  किस आयोग ने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में अच्छे संदर्भ ग्रंथ होने की बात कही।

Ans. - भारतीय विश्वविद्यालय आयोग 1902 रैले कमिशन

Q. 8  कोलकाता विश्वविद्यालय आयोग को और किस नाम से जाना जाता है। 

Ans. - सैडलर कमिशन

Q. 9  कलकत्ता विश्वविद्यालय आयोग की स्थापना कब और किसके अध्यक्षता में की गई।

Ans. - 14 सितंबर 1917 को माइकल सैडलर की अध्यक्षता में

Q. 10  किस आयोग द्वारा पुस्तकालय अध्यक्ष को विश्वविद्यालय में सर्वोच्च शैक्षणिक निकाय में एक प्रमुख स्थान दिया जाए।

Ans. - सैडलर कमिशन 1917

Q. 11  किस आयोग ने सुझाव दिया कि कोलकाता । विश्वविद्यालय का भार कम करने हेतु एक अन्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए।

Ans. - सैडलर कमिशन 1917

Q. 12  विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग को किस नाम से जाना जाता है। 

Ans. - राधा कृष्ण आयोग

Q. 13  विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की स्थापना कब की गई

Ans. - 1948

Q. 14  यूजीसी की स्थापना का सुझाव किस आयोग द्वारा दिया गया

Ans. - राधा कृष्ण आयोग

Q. 15  माध्यमिक शिक्षा आयोग को किस नाम से जाना जाता है।

Ans. - मुदालियर आयोग

Q. 16  मुदालियर आयोग की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई

Ans. - 23 सितंबर 1952 को ए लक्ष्मणस्वामी मुदालियर की अध्यक्षता में की गई।

Q. 17  किस आयोग द्वारा यह सुझाव दिया गया कि कुल बजट का 6.5% तथा 40 प्रति छात्र के हिसाब से पुस्तकालय अनुदान की अनुशंसा की की जाए

Ans. - राधा कृष्ण आयोग

Q. 18  किस आयोग द्वारा पुस्तकालय में ओपन एक्सेस पद्धति का होना अनिवार्य बताया गया है।

Ans. - राधा कृष्ण आयोग

Q. 19  किस आयोग द्वारा पुस्तकालय अध्यक्षों की नियुक्ति तथा पुस्तक चयन संबंधी निर्देश थे ।

Ans. - माध्यमिक शिक्षा आयोग

Q. 20  स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहला आयोग कौन सा था ?

Ans. - विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग

Q. 21  राजा राममोहन राय प्रतिष्ठान पुस्तकालय के योगदान में सहायता प्रदान करता है।

Ans. - सार्वजनिक

Q. 22  कॉल एंड वाइट का सर्वेक्षण की स्थापना कब की गई

Ans. - 1965

Q. 23  शिक्षा आयोग को किस नाम से जाना जाता है और इसकी स्थापना कब किसके द्वारा की गई

Ans. - 1964 दौलत सिंह कोठारी तथा कोठारी आयोग के नाम से जाना जाता है। 

Q. 24  किस आयोग द्वारा प्रति छात्र 250 तथा प्रति शिक्षक 300 व्यय करने की अनुशंसा की गई

Ans. - कोठारी आयोग 1964

Q. 25  लाल समिति की स्थापना कब की गई 

Ans. - 1970 

Q. 26  लाल समिति किससे संबंधित हैं।

Ans. - लाल समिति स्नातककोर उ.सपइ से संबंधित थे

Q. 27  कोला समिति की अध्यक्षता में कब गठित की गई

Ans. - 1990 में प्रोफेसर पी एन कोला की अध्यक्षता में ।

Q. 28  विश्वविद्यालय तथा पुस्तकालय हेतु राष्ट्रीय नेटवर्क प्रणाली पर समिति का गठन कब किया गया

Ans. - 1988

Q. 29  विश्वविद्यालय तथा पुस्तकालय हेतु राष्ट्रीय नेटवर्क प्रणाली पर समिति का गठन किसके द्वारा गया

Ans. - यशपाल आयोग

Q. 30  करीसिद्धियां कमेटी कब गठित की गई

Ans. - 1997 में प्रोफेसर सी आर करीसिद्धप्पा द्वारा

Q. 31  किस समिति ने पुस्तकालय विज्ञान के अंतर्गत B.lib M.lib और PH.D  कार्यक्रमों के संबंध में प्रवेश योग्यता पाठ्यक्रम शिक्षकों की नियुक्ति आदि के संबंध में अपनी रिपोर्ट  प्रस्तुत की

Ans. - पुस्तकालय विज्ञान शिक्षा हेतु रंगनाथन समिति 1957

Q. 32  रंगनाथन समिति 1957 की स्थापना किसके द्वारा की गई थी

Ans. - विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भारत

Q. 33  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग किसके उन्नयन हेतु सहायक है।

Ans. - उच्च शिक्षा

Q. 34  भारत में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना कब की गई

Ans. - 1953

Q. 35  राधा कृष्ण आयोग, मुदालियर आयोग एवं कोठारी आयोग में किस प्रकार के ग्रंथालयो विकास हेतु सुझाव प्रस्तुत की

Ans. - शैक्षणिक ग्रंथालयो। 

Q. 36  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भारत के प्रथम अध्यक्ष का नाम बताइए

Ans. - सी डी देशमुख 

Q. 37  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 1957 में स्थापित ग्रंथालय समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

Ans. - एस आर रंगनाथन

Q. 38  सर्वप्रथम किस शिक्षा आयोग ने यह बताया कि । विश्वविद्यालय का ग्रंथालय किसी भी मामले में प्रोफेसर से कम नहीं है तथा उसे प्रोफेसर के समकक्ष पद एवं सेवा के समान माना जाए

Ans. - सैडलर आयोग

Q. 39  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ग्रंथालय समिति में प्रति व्यक्ति व सूत्र का सुझाव किसने दिया था

Ans. - ग्रंथ पर पाठ्य सामग्री के क्रय हेतु

Q. 40  कोठारी शिक्षा आयोग ने शिक्षा के बजट का कितना प्रतिशत ग्रंथलयो हेतु खर्च की संस्तुति की है।

Ans. - 10 %

Q. 41  भारत में ग्रंथालयो के विकास हेतु ब्रिटिश सरकार द्वारा नियुक्त पहला आयोग कौन सी थी

Ans. - हंटर आयोग 

Q. 42  किस आयोग समिति द्वारा विश्वविद्यालय बजट का 6.5% ग्रंथालयो हेतु खर्च करने का सुझाव दिया था।

Ans. - राधाकृष्णन आयोग

Q. 43  आर सी महोदय की समिति कब आई और किस नाम से जानी जाती है।

Ans. - 1983 में मल्होत्रा समिति 

Q. 44  दामोदर समिति कब आए और किस लाइब्रेरी के समकक्ष थी।

Ans. - 1971 पॉलिटेक्निक लाइब्रेरी के

Q. 45  किस आयोग ने बैचलर डिग्री को 3 साल तक यूजीसी में करने का सुझाव दिया था

Ans. - राधा कृष्ण 

Q. 46  यूजीसी रिव्यू लाइब्रेरी समिति की स्थापना किसने और कब थी

Ans. - 1961 रंगनाथन

Q. 47  आर सी मल्होत्रा की समिति कब आई और किस नाम से की थी।

Ans. - 1983 में मल्होत्रा समिति

Q. 48  National policy on library and information system (CONPOLIS) कि स्थापना कब और किसके द्वारा का गई

Ans. - डीपी चट्टोपाध्याय कमेटी 1985 

Library Science One Liner Question






Post a Comment

0 Comments