नमस्कार दोस्तों हमारी इस Post में आपको Current Affairs के Important Question Provide करवाए गये हैं जो प्रत्येक Competition Exam में उपयोगी साबित होंगे -
1. स्यूकुरो मानेबे, क्लाउस हैसलमैन और जियोर्जियो पेरिसी को किस क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार 2021 देने की घोषणा की गयी है ?
Ans. भौतिकी
2. किस मंत्रालय ने बौद्ध पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए बौद्ध सर्किट पर सम्मेलन का आयोजन किया है ?
Ans. पर्यटन मंत्रालय
3. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जिसने यूनिसेफ की "स्टेट ऑफ द वर्ड्ड्स चिल्ड्रन" रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. श्री मनसुख मांडविया
4. भारत और जापान की नौसेना के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास "जिमेक्स" का कौनसा संस्करण आयोजित किया जा रहा है ?
Ans. पांचवा संस्करण
5. भारत के किस राज्य की जीआई टैग वाली मिठाई मिहिदाना की पहली खेप बहरीन निर्यात की गई है ?
Ans. पश्चिम बंगाल
6. किस राज्य सरकार ने हाथियों को करंट लगने से होने वाली मौत से बचाने के लिए एक पहल शुरू की है ?
Ans. ओडिशा सरकार
7. किस देश के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है ?
Ans. इथियोपिया
8. किस देश ने परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने वाले जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. रुस
9. भारत और किस देश के बीच "मित्र शक्ति" अभ्यास शुरू किया गया है ?
Ans. श्रीलंका
10. हाल हीं मे किस ने 'वेटलैंड्स ऑफ इंडिया' पोर्टल लॉन्च किया ?
Ans. पर्यावरण मंत्री
0 Comments